Bihar Post Matric Scholarship Online 2022 – आवेदन शुरु, ऐसे करे आवेदन

बिहार में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए आनलाईन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं।

Arrow

इस छात्रवृति को भरने से पहले जान लें, कि इस फार्म को कौन-कौन भर सकते हैं। इस फार्म को SC, ST एवं BC, EBC जाती के विधार्थी भर सकते हैं।

किंतु अभी जो आवेदन लिए जा रहे हैं, वे सिर्फ SC एवं ST जति के विधार्थीयों के लिए लिए जा रहे हैै, अन्य जाती के लिए जल्द ही आवेदन लिए जाएंगेँ।

आनलाइन आवेदन 05 नवंबर 2022 से शुरू हो गया हैं, जो 05 दिसंबर 2022 तक आवेदन लिए जाएंगें। संबंधित विधार्थी ऱस फार्म को भर सकते हैं। 05 दिसंबर 2022 तक

ध्यान रहै कि इस फार्म को भरने के लिए आपको कोई आवेदन शुल्क नहीं देने हैं, केवल आनलाईन आवेदन करने हैं, आनलाईन आवेदन लिंक आगे दिया गया हैं।

जो विधार्थी मैट्रिक पास कर चुके हैं, अथवा इंटर एवं वे आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो वे इस फार्म को भर सकते हैं।

ध्यान रहे, यदि आप मैट्रिक या इंटर करके आगे की वर्ग में नामांकन नहीं लेते हैं, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यदि आप नामांकन लेते हैं, तो ही आपको लाभ दिया जाएगा।

नीचे आवेदन करने का लिंक दिया जा रहा हैं, इस लिंक से आप आवेदन कर सकते हैं।