Bharat Result

Bihar Police Bharti 2023 बिहार पुलिस में जल्द निकलेगी 12 सौ 75 दारोगा की बहाली |

Bihar Police Bharti 2023 बिहार पुलिस में दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) के 1275 पदों पर नियुक्ति को लेकर जल्द विज्ञापन निकाले जाने के आसार हैं। यह मामला पिछले पांच महीने से रोस्टर क्लियरेंस में फंसा हुआ था। मगर तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए. इस माह रोस्टर क्लियर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अक्टूबर माह में विज्ञापन प्रकाशित करते हुए नवंबर- दिसंबर में परीक्षा लिये जाने की संभावना जतायी जा रही है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।

Bihar Police Bharti 2023 बिहार पुलिस में जल्द निकलेगी 12 सौ 75 दारोगा की बहाली |

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक दारोगा बहाली को लेकर पहले तैयार किये गये रोस्टर में दिव्यांगों को आरक्षण का प्रावधान किया गया था। लेकिन, पुलिस बहाली में इसका प्रावधान नहीं होने की वजह से रोस्टर को संशोधित करते हुए दिव्यांगों के लिए अलग से स्टेनो एसआई पद का सृजन करते हुए बहाली निकालने पर विचार किया जा रहा है। रोस्टर क्लियरेंस के बाद इसे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग जल्द ही 3280 और पुलिसकर्मियों को वरीय (उच्चतर) पदों का प्रभार देने का सिलसिला जारी है।


Bihar Police Bharti 2023

बिहार पुलिस ने एक बार फिर 1168 योग्य दारोगा (अवर निरीक्षक) को निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पद का प्रभार दिया है। अलग-अलग तिथि में अब तक बिहार पुलिस के कुल 7132 कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जा चुका है। जल्द ही 3280 और पुलिस कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाएगा।

जल्द ही 3280 और पुलिसकर्मियों को वरीय (उच्चतर) पदों का प्रभार देने का सिलसिला जारी है। बिहार पुलिस ने एक बार फिर 1168 योग्य दारोगा (अवर निरीक्षक) को निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पद का प्रभार दिया है। अलग-अलग तिथि में अब तक बिहार पुलिस के कुल 7132 कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जा चुका है। जल्द ही 3280 और पुलिस कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाएगा।


Bihar Police Bharti 2023

200 इंस्पेक्टर जल्द ही बनेंगे डीएसपी

1168 दारोगा को इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी दी गई है। जल्द ही 200 इंस्पेक्टर को डीएसपी की जिम्मेवारी दी जाएगी। बिहार पुलिस ने इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। एडीजी ने कहा कि कुछ और पुलिस कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाना है . जिसकी प्रक्रिया चल रही है।

400 सिपाही को एएसआई की जिम्मेवारी देने का मामला लंबित है। इसी तरह 2400 सहायक अवर निरीक्षक और 200 अवर निरीक्षक को उच्चतर पदों का प्रभार दिया जाना है। इन कर्मियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।


Important Instructions

शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि छह सितम्बर को 2685 सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की जिम्मेवारी दी गई थी। आठ सितंबर को 3279 योग्य सहायक अवर निरीक्षक को अवर निरीक्षक ( दारोगा) का प्रभार दिया गया। अब1168 दारोगा को इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी दी गई है।

जल्द ही 200 इंस्पेक्टर को डीएसपी की जिम्मेवारी दी जाएगी। बिहार पुलिस ने इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। एडीजी ने कहा कि कुछ और पुलिस कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाना है जिसकी प्रक्रिया चल रही है।

400 सिपाही को एएसआई की जिम्मेवारी देने का मामला लंबित है। इसी तरह 2400 सहायक अवर निरीक्षक और 200 अवर निरीक्षक को उच्चतर पदों का प्रभार दिया जाना है। इन कर्मियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।


Important Link
Apply Online Notify Soon
Notification Coming Soon
Main Website Official Link
Go to Home Main Link
Out Telegram Channel Join Now

Bihar Police Bharti 2023 बिहार पुलिस में जल्द निकलेगी 12 सौ 75 दारोगा की बहाली |

Leave a Comment