Bihar: हर खेत तक सिंचाई का पानी आनलाईन आवेदन 2024

Bihar: हर खेत तक सिंचाई का पानी आनलाईन आवेदन 2024

Bihar: हर खेत तक सिंचाई का पानी आनलाईन आवेदन 2024: “हर खेत तक सिंचाई का पानी” सिंचाई निश्चय योजना अन्तर्गत सर्वेक्षित स्थलों पर निजी एवं सामुदायिक भूमि पर कूप निर्माण तथा निजी भूमि पर जल संचयन तालाब एवं फार्म पौड निर्माण हेतु आवेदन का अवसर दिया जा रहा हैं। इस योजना का कार्यान्वयन दक्षिण बिहार के 17 जिला अंतर्गत 16 जिलों में बांका, मुंगेर, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, भोजपुर एवं बक्सर के “हर खेत तक सिंचाई का पानी” सिंचाई निश्चय योजना अन्तर्गत सर्वेक्षित स्थलों पर किया जायेगा।

Important Date for Apply Online

  • Apply Online Start Date: 21 June 2024
  • Last Date Apply Online: 19 July 2024

कितने तालाबों एवं निजी भूमि पर सिंचाई कुप निर्माण किया  जाएगा Bihar: हर खेत तक सिंचाई का पानी

योजना अन्तर्गत उपरोक्त 16 जिलों में सर्वेक्षण के उपरांत चयनित स्थलों पर 158 तालाब तथा 91 कूप कुल 249 संरचना के निर्माण का लक्ष्य है। योजना अन्तर्गत निजी भूमि पर 10 फीट व्यास एवं 30 फीट गहराई के एवं सामुदायिक / सरकारी भूमि पर 15 फीट व्यास एवं 30 फीट गहराई के सिंचाई कूप का निर्माण कराया जायेगा तथा निजी भूमि पर जल संचयन तालाब (150’x100’x8′) एवं फार्म पौड (100’x66’x10′) का निर्माण कराया जायेगा।

इस योजना का लाभ कौन-कौन व्यक्ति ले सकते हैं?

योजना का कार्यान्वयन जिलावार एवं मदवार निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अनुसार “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर किया जायेगा। कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/ Citizen Home.html पर दिये गये लिंक या URL लिंक https://bwds.bihar.gov.in पर आवेदन करने के लिए DBT in Agriculture के 13 अंकों का पंजीयन संख्या का उपयोग किया जायेगा। Bihar: हर खेत तक सिंचाई का पानी

हर खेत तक सिंचाई का पानी सरकार कितने प्रतिशत अनुदान देगी?

निजी भूमि पर कराये जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण पर 80 प्रतिशत अनुदान एवं सामुदायिक भूमि पर कराये जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण पर 100 प्रतिशत अनुदान देय होगा तथा निजी भूमि पर कराये जाने वाले जल संचयन तालाब एवं फार्म पौड के निर्माण पर 90 प्रतिशत अनुदान देय होगा। निजी भूमि पर सिंचाई कूप निर्माण, जल संचयन तालाब एवं फार्म पौड के लिए ईच्छुक कृषकों के द्वारा सीधे ऑन लाईन आवेदन किया जायेगा। सामुदायिक भूमि पर सिंचाई कूप निर्माण के लिए लाभुक समूह के मुख्य व्यक्ति के द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जायेगा।

आनलाईन आवेदन कहाँ एवं किस वेबसाइट से करें

कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/ Citizen Home.html पर दिये गये लिंक या URL लिंक https://bwds.bihar.gov.in पर आवेदन करने के लिए DBT in Agriculture के 13 अंकों का पंजीयन संख्या का उपयोग किया जायेगा।

विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के उप निदेशक (कृषि अभि०), भूमि संरक्षण एवं सहायक निदेशक (शष्य), भूमि संरक्षण से सम्पर्क किया जा सकता है।

Bihar: हर खेत तक सिंचाई का पानी आनलाईन आवेदन 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top