Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024: बिहार पुलिष परीक्षा की शहर, समय, तिथि जारी कर दिया गया हैं

Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024: बिहार पुलिष परीक्षा की शहर, समय, तिथि जारी कर दिया गया हैं

Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024: सीएसबीसी ने बिहार पुलिस परीक्षा का परीक्षा तिथि एवं एडमिट कार्ड का लिंक जारी कर दिया है। इस लेख में हम आपको बतलाएंगे की आप एडमिट कार्ड का जो नोटिस है जो की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है। वह नोटिस आप यहां से डाउनलोड कर सकेंगे। नोटिस डाउनलोड करने के बाद इस नोटिस में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी जैसे की परीक्षा कब होगी आपको बता दे कि परीक्षा 8 अगस्त 2024 से शुरू कर दिया जाएगा।

  1. Bihar Board 10th /12th Exam 2025 Dummy Registration Card Released, Download Now
  2. Bihar B.Ed Counseling 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू।

इसका जो एडमिट कार्ड है वह 15 जुलाई 2024 को घोषित कर दिया जाएगा, जो विद्यार्थी बिहार पुलिस का 2023 में फॉर्म भरे थे वह सभी अपना एडमिट कार्ड 15 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे इसका कुल पद लगभग 21,000 है। इसकी परीक्षा 2023 में हुआ था किंतु पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया था। पुनः जुलाई 2024 में अर्थात इस महीने में परीक्षा तिथि एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, तो अब हम सभी जानकारी विस्तार से देखते हैं।

Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024

Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024: बिहार पुलिस भर्ती जिसका विज्ञापन संख्या 1/2023 है इसकी परीक्षा 7 अगस्त 2024 से निर्धारित किया गया है जो की 28 अगस्त 2024 तक होगा। यह परीक्षा छः चरणों में होगा।परीक्षा एक ही पाली में बिहार के 38 जिलों विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर लिया जाएगा। परीक्षा संबंधित सभी तिथीयां नीचे दिए गए सारणी में सभी जानकारी देख सकते हैं-

परीक्षा की तिथि पाली परीक्षा अवधि (दो घंटे) रिपोर्टिंग टाईम
07.08.2024 एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 अपराह्न तक 09:30 बजे पूर्वाहन
11.08.2024 एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 अपराह्न तक 09:30 बजे पूर्वाहन
18.08.2024 एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 अपराह्न तक 09:30 बजे पूर्वाहन
21.08.2024 एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 अपराह्न तक 09:30 बजे पूर्वाहन
25.08.2024 एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 अपराह्न तक 09:30 बजे पूर्वाहन
28.08.2021 एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 अपराह्न तक 09:30 बजे पूर्वाहन

Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024

प्रवेश पत्र संबंधी निर्देश Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024

Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024: परीक्षा संबंधी कुछ मुख्या निर्देश निए गए हैं, जो सभी अभ्यर्थींयों को पढ़ने चाहिए, आइए विस्तार से सभी निर्देश देखते हैंः-

  1. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रवेश पर्षद द्वारा निर्गत e-Admit Card के आधार पर दिया जाएगा। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  2. अभ्यर्थी दिनांक 15.07.2024 से पर्षद की वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर अथवा आवेदन के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर तथा जन्म तिथि प्रविष्ट कर परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र के जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. इस प्रवेश-पत्र में अभ्यर्थी का रौल नम्बर, परीक्षा केन्द्र, नाम, पिता का नाम आदि सूचनाएँ अंकित रहेंगी। अभ्यर्थी उपर्युक्त कार्यक्रमानुसार अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लेंगे। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  4. अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र में अंकित निदेशों का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लेंगे इनका अनुपालन अनिवार्य है।
  5. डाक द्वारा प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा
  6. परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे- मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी संलग्न प्रपत्र (परिशिष्ट ‘क’) में राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित फोटो के साथ ई प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हों।

डुप्लीकेट ई-प्रवेश-पत्र

Bihar Police New Exam Date With Admit Card 2024: जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र – डाउनलोड नहीं कर सकें, वे निम्नांकित कार्यक्रमानुसार केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं-

परीक्षा की तिथि डुप्लिकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तिथि (प्रातः 10ः00 बजे से संध्या 17ः00 बजे तक)
07/08/2024 05.08.2024
11/08/2024 09.08.2024
18/08/2024 16.08.2024
21/08/2024 19.08.2024
25/08/2024 23.08.2024
28/08/2024 26.08.2024

आवेदक अपने अप्लीकेशन पत्र की रसीद की कापी प्रति एवं एक फोटो पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Important Links

 Telegram Channel 

इन्हें भी अवश्य देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top