बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 मार्कशीट जारी

बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 मार्कशीट जारी

बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 मार्कशीट जारी: बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थियों का अंक पत्र जारी, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, सीटीआर तथा इंटर वार्षिक, ‘विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा की स्क्रूटिनी के बाद जिन परीक्षार्थियों के अंक में परिवर्तन हुआ है, उनका अंकपत्र जारी कर दिया गया है।

साथ ही इंटर सत्र 2022-24 का सूचीकरण प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है। दोनों जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है। प्लस टू स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित छात्र- छात्रा को प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए गए अंक पत्रादि का मिलान अवश्य कर लेंगे।

Bihar Board Inter Spot Admission 2024 स्पॉट नामांकन के लिए अब 22 तक करें आवेदन


बिहार बोर्ड इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 मार्कशीट जारी

बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, C.T.R. तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक/विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के स्क्रूटिनी के पश्चात् जिन परीक्षार्थियों का अंक में परिवर्तन हुआ है, उनका अंक पत्रादि एवं इन्टरमीडिएट सत्र 2022-24 का सूचीकरण कार्ड शिक्षण संस्थानवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि समिति के विशेष दूत द्वारा भेजे गए अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) एवं सूचीकरण प्रमाण पत्र का पैकेट संबंधित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को प्राप्त कराने की व्यवस्था करेंगे।

Indian Post GDS Result 2024 Circle-wise GDS first merit list released with cutoff marks

Bihar Board 12th Scholarship Payment List 2024 Check Payment Status

साथ ही संस्थान के प्रधान को अपने स्तर से अनिवार्य रूप से निदेश देंगे, कि छात्र/छात्रा को अंक पत्रादि वितरण कराते समय किसी दूसरे संस्थान के छात्र/छात्रा का अंक पत्रादि उन्हें प्राप्त हो जाय, तो उसे शीघ्र अपने अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वापस करना / कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को प्राप्त करायी जा सके।


BSEB Intermediate Compartmental Exam, 2024

यदि अंक पत्रादि के पैकेट में किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रा का अभिलेख प्राप्त हो जाए, तो उसे अपने अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अविलम्ब वापस करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित शिक्षण संस्थान को प्राप्त कराया जा सके। अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र एवं सूचीकरण प्रमाण पत्र संबंधित छात्र-छात्रा को अविलम्ब प्राप्त कराएंगे एवं इसकी पावती तथा क्रॉस लिस्ट अपने संस्थान में सुरक्षित रखेंगे।

बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 मार्कशीट जारी

यदि किसी संस्थान का अंक पत्रादि प्राप्त नहीं होता है, तो उनके प्रधान जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, ताकि अंक पत्रादि उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके। मिलान कर लेने के बाद यदि किसी छात्र-छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे छात्र- छात्रा, व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र-छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जाएगा.


BSEB Intermediate Compartmental Exam, 2024

Important Link

Check MarksheetDirect Link
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Go to HomeClick Here
Our Telegram ChannelJoin Now

Read Also:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top