Bihar Board Inter Exam 2025 : परीक्षा से वंचित विधार्थी को बोर्ड अप्रैल में देगी मौका, परीक्षार्थीयों का साल बर्बाद नहीं होगा।

Bihar Board Inter Exam 2025 : परीक्षा से वंचित विधार्थी को बोर्ड अप्रैल में देगी मौका, परीक्षार्थीयों का साल बर्बाद नहीं होगा।

Bihar Board Inter Exam 2025 : परीक्षा से वंचित विधार्थी को बोर्ड अप्रैल में देगी मौका: इंटर परीक्षा में विभिन्न कारणों से परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों को बीएसईबी एक और मौका देगी। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। पटना जिले में ही पहले दिन की परीक्षा में 590 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अप्रैल अंत या मई में विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Bihar Board Inter Exam 2025 : परीक्षा से वंचित विधार्थी को बोर्ड अप्रैल में देगी मौका, परीक्षार्थीयों का साल बर्बाद नहीं होगा।

Also Read.

Bihar Board Inter Exam 2025 : परीक्षा से वंचित विधार्थी को बोर्ड अप्रैल में देगी मौका

समिति ने कहा है कि विभिन्न कारणों से परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों का साल बर्बाद नहीं जायेगा। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अप्रैल अंत या मई में विशेष परीक्षा ली जायेगी। विशेष परीक्षा के लिए मार्च में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भराया जाएगा। केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचे!

See Also: Bihar Beltron Exam Answer Key 2025, Download Answer Key with Question

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों की परीक्षा न छूटे इसके लिए वह परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले केन्द्र पर पहुंच जाएं और प्रवेश ले लें। दोनों ही पाली की परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले प्रवेश बंद हो जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षार्थियों को समय लेकर घर से निकलने को कहा है।

  • विलंब से केंद्र पर पहुंचने वालों की छूट गई थी परीक्षा।
  • बोर्ड ने छात्रों का साल बर्बाद न हो इसलिये दिया मौका।
  • 6.41 लाख विज्ञान, 6.15 लाख कला और 35 हजार परीक्षार्थी कॉमर्स से शामिल है, हर जिले में 04 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दि जा रही हैं।

परीक्षा के पहले दिन कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे तथा पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया था। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के पहले दिन प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक में बॉयोलॉजी व फिलॉसिफी की परीक्षा हुई। पहली पाली में राज्यभर में 5,04,657 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह तक में कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 75281 परीक्षार्थी शामिल हुए।

Read Also. SSC GD Constable Exam Admit Card/Exam City 2025

विद्यार्थियों के फोटो के साथ प्री-प्रिंटेड उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर है, जिसपर नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि पहले से दर्ज रह रहा हैं। परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्रों का 10 Set- A, B, C, D, E, F, G, H, I and J तैयार किया गया है। इससे हर 10 विद्यार्थी को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र दिया जा रहा हैं।

Important Link

Read Also.

[elementor-template id=”7798″]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top