बिहार ब्लॉक भर्ती 2024

बिहार ब्लॉक भर्ती 2024 कार्य निरीक्षक,चौकीदार और खलासी के 2500+ पदों पर भर्ती

बिहार ब्लॉक भर्ती 2024: बिहार राज्य के हर प्रखंड में कार्य निरीक्षक,चौकीदार और खलासी के पदों पर जल्द ही भर्ती निकलने वाली हैं। इस भर्ती के तहत 1114 कार्य निरीक्षक, 628 चौकीदार, और 822 खलासी के पदों पर बहाल होंगे। प्रखंड में दो -दो कार्य निरीक्षक तैनात होंगे। इनकी जिम्मेदारी पानी की बबर्बादी रोकने और सभी तरह के मरम्मत कार्य में सहयोग करने की होगी। इसके लिए प्रखंडों में कुल 1114 स्थायी पदों पर नियुक्ति होगी।


बिहार ब्लॉक भर्ती 2024 हर प्रखंड में दो-दो कार्य निरीक्षक होंगे तैनात

हर घर नल का जल योजना की निगरानी के लिए प्रत्येक प्रखंड में दो -दो कार्य निरीक्षक तैनात होंगे। इनकी जिम्मेदारी पानी की बर्बादी रोकने और सभी तरह के मरम्मत कार्य में सहयोग करने की होगी। छूटे लाभुकों को जोड़ने में करेंगे सहयोग विभाग के मुताबिक छूटे लोगों की पहचान करके उन्हें योजना से जोड़ने में कार्य निरीक्षक सहयोग करेंगे। विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि टोला, बसावट, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में योजना पूरी तरह से नहीं पहुंच पायी है। इसकी पूरी जिम्मेदारी इनके ऊपर होगी. ऐसे में काम की गति तेज करने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी पहुंचाया जायेगा ।

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पीएचइडी के स्तर से नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पीएचइडी के तहत पूर्व से स्वीकृत 628 चौकीदार और 822 खलासी की नियुक्त की जायेगी. इन सभी से राज्य भर के सभी योजनाओं में काम लिया जायेगा।

Bihar Board Inter Exam 2025 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म भरना शुरू इन स्टेप से भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

Bihar Board Matric Exam Form 2025 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा फॉर्म जारी, ऐसे भरें परीक्षा फॉर्म


Bihar Block Recruitment 2024 Vacancy Details

बिहार ब्लॉक भर्ती 2024 भर्ती के तहत 1114 कार्य निरीक्षक, 628 चौकीदार, और 822 खलासी के पदों पर बहाल होंगे। प्रखंड में दो -दो कार्य निरीक्षक तैनात होंगे।

Name Of the PostsTotal Posts
कार्य निरीक्षक (Work Inspector)1114
चौकीदार628
खलासी822
Total 2564

बिहार ब्लॉक भर्ती 2024 यह होगा इनका काम

विभाग के मुताबिक कार्य निरीक्षक का काम होगा कि वह वार्डवार जलापूर्ति योजना, विभिन्न ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना, बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना तथा विभिन्न नगर निकायों एवं सरकारी भवनों में जलापूर्ति योजनाओं का निगरानी एवं आकस्मिक स्थिति में निगरानी करेंगे।

संतोषण तथा मरम्मत एवं चापाकलों की मरम्मत तथा नलकूपों में भूगर्भीय जल स्तर की समय-समय पर मापी एवं पंचायती राज विभाग के नियंत्रणाधीन ग्रामीण वार्डों में क्रियान्वित जलापूर्ति योजनाओं के सतत संचालन एवं रखरखाव के लिए पीएचइडी को हस्तांतरित योजनाओं को प्रभावी ढंग से चालू कराने के लिए काम करेंगे।


Bihar Block Recruitment 2024 Important Link
Official WebsiteClick Here
Go to HomeClick Here
Our Telegram ChannelJoin Now

Read Also:

1 thought on “बिहार ब्लॉक भर्ती 2024 कार्य निरीक्षक,चौकीदार और खलासी के 2500+ पदों पर भर्ती”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top