Bihar Board Inter 3rd Merit List 2024
Bihar Board Inter 3rd Merit List 2024: इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-2026 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा दिनांक 08.07.2024 को प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी की गयी थी। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् दिनांक 26.07.2024 को द्वितीय चयन सूची जारी की गयी, जिसके आधार पर दिनांक 30.07.2024 तक नामांकन लिया गया है। इसी क्रम में दिनांक 05.08.2024 को तृतीय चयन सूची जारी की जा रही है।
Important Date Bihar Board Inter 3rd Merit List 2024
- 3rd Merit List Issue Date: 05 August 2024
- Admission in College Date: 05-08 August 2024
Bihar Board Inter 3rd Merit List 2024: नामांकन की अवधि में सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है, जो इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। चूंकि नामांकन कार्य में पर्याप्त संख्या में काउण्टरों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं की जानी है, अतः यह आवश्यक है कि इंटर कक्षाओं में नामांकन हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित किया जाए। OFSS के माध्यम से मान्यता प्राप्त उपर्युक्त श्रेणी के शिक्षण संस्थानों में तृतीय चयन सूची का निर्माण निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर किया गया है:-
(1) शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् रिक्त / उपलब्ध सीटों की संकायवार कुल संख्या
(II) विद्यार्थियों द्वारा OFSS Portal पर किये गये ऑनलाईन आवेदन (CAF) में भरे गये शिक्षण संस्थान / संकाय का विकल्प
(iii) विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक प्रतिशत
(iv) आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान
Bihar Board Inter 3rd Merit List 2024: प्रथम नामांकन के पश्चात् कुछ विद्यार्थियों को तृतीय चयन सूची में बेहतर विकल्प प्राप्त हुआ हो, तो वहाँ उन्हे पुनः नामांकन कराना होगा। अतः इस आलोक में OFSS के अन्तर्गत नामांकन शुल्क जमा करने के संबंध में निम्नांकित सामान्य निदेश (General Instrutions) दिया जाता है :-
- OFSS के अन्तर्गत किसी भी विद्यार्थी का प्रथम बार नामांकन के समय संस्थान द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाय।
- तत्पश्चात् यदि किसी विद्यार्थी का प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची अथवा तृतीय चयन सूची के आधार पर बेहतर विकल्प (Higher Preference) के संस्थान में चयन होता है, तो ऐसे संस्थानों में विद्यार्थी द्वारा पुनः नामांकन कराने के समय संस्थान द्वारा ऐसे विद्यार्थियों से कोई भी नामांकन शुल्क नहीं लिया जाये।
- पूरी चयन प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात्तु (अर्थात प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची तथा तृतीय चयन सूची के अनुसार नामांकन के पश्चात्) जो विद्यार्थी अंतिम रूप से जहाँ नामांकित रहेंगे, उस संस्थान के प्रधान द्वारा नामांकन से संबंधित शुल्क की राशि की निम्नरूपेण समीक्षा की जायेगी।
नामांकन हेतु छात्रों / छात्राओं के लिये आवश्यक निदेश (Bihar Board Inter 3rd Merit List 2024) :-
- OFSS Website से अपने सूचना प्रपत्र (Intimation Letter) की प्रति प्राप्त करने के लिये अपने Common Application Form की प्रति एवं अपना मोबाईल नम्बर जो Common Application Form भरने के समय उपयोग किया है, अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
- सर्वप्रथम आवेदक किसी भी वेब ब्राउजर के माध्यम से OFSS के वेबसाईट www.ofssbihar.org पर जायेंगे।
- उसके पश्चात् आवेदक होम पेज पर दिये गये लिंक “इण्टरमीडिएट कक्षा में अपने चयन एवं नामांकन से संबंधित शिक्षण संस्थान एवं संकाय” की जानकारी प्राप्त करने हेतु दिये लिंक पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के पश्चात् एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आवेदक को अपना Application Reference No./Barcode No. एवं जिस मोबाईल नम्बर के माध्यम से उन्होंने Common Application Form भरा है, उसे सही-सही भरेंगे।
- आगे बढ़ने के पहले आवेदक अपने द्वारा भरी गयी सभी सूचना पुनः जाँच लेंगे कि सूचनाएँ सही भरी गयी है।
- वांछित सूचना अंकित करने के पश्चात् आवेदक चयनित संबंधित शिक्षण संस्थान एवं संकाय देख पायेंगे।
- उसके पश्चात् आवेदक Download Intimation Letter लिंक पर क्लिक करके अपना सूचना प्रपत्र (Intimation Letter) डाउनलोड कर लेंगे।
- सूचना प्रपत्र (Intimation Letter) एवं सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) का प्रिंट आउट सहित सभी अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, संबंधित प्रमाण पत्रों की दो-दो प्रतिलिपियाँ एवं अपना 06 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आवंटित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य से सम्पर्क कर अपना नामांकन करायेंगे।
Bihar Board Inter (12th) Admission 3rd Merit List 2024
• Admission Date::- 05-08 August 2024#ofssbihar #biharboardinter #bsebofss #3rdmeritlist #meritlist #ofssmeritlist pic.twitter.com/WplTUE8gLm
— Bihar School Examination Board, Patna (@bihar_board_123) August 5, 2024
Important Link |
|
Admission Letter | Click Here |
Cut-off List | Click Here |
Merit List Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Go To Home | BharatResult.Net |
इन्हें भी जाने,