AACCC Online Counselling 2024 आयुर्वेदिक कॉलेजों के लिए काउंसेलिंग 28 अगस्त से

AACCC Online Counselling 2024 आयुर्वेदिक कॉलेजों के लिए काउंसेलिंग 28 अगस्त से

AACCC Online Counselling 2024: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) ने शुक्रवार देर शाम अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर होम्योपैथी तथा यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शेड्यूल घोषित कर दिया है. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अगस्त से 2 सितम्बर 2024 तक चलेगा.

इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी आयुष, होम्योपैथी तथा यूनानी कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छा अनुसार भरना होगा. योग्य एवं इक्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त से 02 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. जोकि ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा.


AACCC Online Counselling 2024 Important Date

प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अगस्त से 2 सितम्बर 2024 तक चलेगा।  2 सितंबर को च्वाइस लॉकिंग, 3 सितंबर 2024 से 4 सितम्बर 2024 को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 5 सितम्बर 2024 को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा। विद्यार्थियों को 6 सितंबर 2024 से 11 सितम्बर 2024 के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।

Mukhyamantri Udhmi Yojana 2024-25 Selection List 9247 लाभार्थियों का चयन आज

Indian Post GDS Result 2024 Circle-wise GDS first merit list released with cutoff marks


AACCC Online Counselling 2024

सीटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग

सभी पात्र उम्मीदवार जो NEET (UG)-2024 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और स्नातक (BAMS/BSMS/BUMS/BHMS/B. Pharm-ITRA.) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि सत्र 2024-25 के लिए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय संस्थानों के तहत AIQ सीटों के लिए काउंसलिंग आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाएगी।

  1. एएसीसीसी-यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://aaccc.gov.in ) पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है।
  2. कृपया ध्यान दें कि काउंसलिंग शुल्क में गैर-वापसीयोग्य पंजीकरण शुल्क और वापसीयोग्य सुरक्षा जमा राशि शामिल है, जिसका भुगतान अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी और काउंसलिंग के चयन के अनुसार पंजीकरण के समय करना होगा।
  3. कृपया काउंसलिंग शुल्क जब्त होने की स्थिति के लिए यूजी सूचना बुलेटिन 2024 में रिफंड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखें।

बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 मार्कशीट जारी

Bihar BTSC Trade Instructor Result 2024 Advt. No. – 07/2023 to 36/2023


AACCC काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर https://aaccc.gov.in/ जायेंगे।
  2. इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल एवं पासवर्ड द्वारा लाग-इन करेंगे।
  3. फिर रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित करना पड़ेगा।
  4. अब नामांकन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करेंगें।
  5. कॉलेजों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित करना होगा।
  6. चुने गए महाविद्यालयों की पुन: जांच करनी करेंगे, फिर उसे सेव करेंगे.
  7. इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करेंगें।
  8. सफलता पूर्वक शुल्क का भुगतान करने के बाद अब उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें
  9. इस प्रकार बिहार बी.एड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

AACCC Important Link
Online CounsellingLink Active on 28 August
Information BulletinClick Here
Official WebsiteClick Here
Go to HomeClick Here
Our Telegram ChannelJoin Now

AACCC Online Counselling 2024 आयुर्वेदिक कॉलेजों के लिए काउंसेलिंग 28 अगस्त से

Read Also:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top