Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025, Eligibility Criteria, How to Apply, Notification Out, Direct Link to Registration

Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025: एतद् द्वारा सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि सारण जिला में समेकित बाल विकास सेवाएँ अंतर्गत आँगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु विभागीय मार्गदर्शिका ज्ञापांक-1846, दिनांक-10.06.2010 एवं पत्रांक-5994, दिनांक-31.12.2018 एवं अन्य पत्रों से प्राप्त दिशानिर्देशों के आलोक में सारण जिला अंतर्गत कार्यरत इच्छुक आँगनबाड़ी सेविकाओं से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025, Eligibility Criteria, How to Apply, Notification Out, Direct Link to Registration

रिक्त पदों पर नियोजन हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्ति की तिथि- 01/02/2025 से 25/02/2025 के संध्या 05 बजे तक की जायेगें। उसके पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जायेगें। ऑनलाईन आवेदन हेतु विज्ञापन जिले के अधिकारिक बेवसाईट-saran.nic.in के साथ-साथ http://125.16.175.140:88/VacancyList.aspx पर प्रदर्शित है एवं अभ्यर्थी इस बेव-पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर आवेदन समर्पित करेंगी।

Read Also.

समेकित बाल विकास सेवाएँ (ICDS) निदेशालय, बिहार (समाज कल्याण विभाग)
Post Date 31 January 2025
Advt. No. 01/2025
Title of the Posts Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025, Eligibility Criteria, How to Apply, Notification Out, Direct Link to Registration
Total Vacancy 63 Posts
Post Name Sevika
Job Location Saran (Chapra)
Apply Online Start Date 01 February 2025
Last Date Apply Online 25 February 2025
Form Type Online
Official Website Click Here
Go To Home BharatResult.Net
Join Telegram Channel Join Now

Important Dates for Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025

  • Apply Online Start Date: 01 February 2025
  • Last Date Apply Online: 25 February 2025. Till 05:00 PM

Application Fee Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025

General/OBC/EWS Candidates Rs. 00/-
ST/ST Candidates Rs. 00/-
Payment Mode No Payment Mode is Required for this requirement.

आयु सीमा (Age Limit) Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025

आँगनबाड़ी सेविका के चयन हेतु रिक्ति के प्रकाशन की तिथि को उनकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी।

Minimum Age 21 Years
Maximum Age 45 Years

याेग्यता Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण। मैट्रिक की परीक्षा के प्राप्तांकों का प्रतिशत निकालते समय अतिरिक्त (Extra) विषय के अंक को नहीं जोड़ा जायेगा। मात्र अनिवार्य (Compulsory) एवं ऐच्छिक (Optional) विषय को जोड़ा जायेगा।
  • चयन वर्ष की पहली जनवरी को 10 वर्ष का कार्यकाल होना अनिवार्य होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को 10 वर्ष की निरंतर सेवा के लिए 10 अंक और उसके पश्चात सेवा के प्रत्येक अनुवर्ती पूर्ण वर्ष के लिए 01-01 अंक दिये जायेगे। यह सेवा केवल उसी अवधि के लिए देय होगी जिस अवधि के लिए मानदेय दिया गया हो।
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को उच्चत्तर परीक्षा (इण्टर/स्नात्तक/स्नाकोत्तर) यदि उत्तीर्ण होगें तो उसके लिए अतिरिक्त बोनस अंक क्रमशः प्रथम श्रेणी (10 अंक) द्वितीय श्रेणी (05 अंक) एवं तृतीय श्रेणी (03 अंक) प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर दिये जायेगें।
  • राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त आँगनबाड़ी सेविका को प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने पर क्रमशः 10 एवं 05 अतिरिक्त अंक दिये जायेगें।
Total Vacancy: 63 Posts
Vacancy Details

Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025, Eligibility Criteria, How to Apply, Notification Out, Direct Link to Registration

महत्‍वपूर्ण बिंदू

  • ऑनलाईन आवेदन के पश्चात् आवेदिका को पूर्णतः भरे हुए ऑनलाईन आवेदन की एक प्रति सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र (आवासीय / जाति / शैक्षणिक उतीर्णता प्रमाण-पत्र/अंक पत्र की अभिप्रमाणित प्रतियाँ तथा राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र इत्यादि) के साथ निबंधित डाक से जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा को अनिवार्य रूप से भेजना होगा। लिफाफे के उपर बाई ओर “आँगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका पद हेतु आवेदन” लिखना आवश्यक है। आवेदन हाथों-हाथ स्वीकार नहीं किये जायेगें। बिना ऑनलाईन आवेदन अथवा निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन विचारणीय नहीं होगें। आवेदन की एक प्रति अपने पास सभी अभ्यर्थी अवश्य सुरक्षित रखेगें।
  • अभ्यर्थी के द्वारा किसी प्रकार की गलत / भ्रामक सूचना दर्ज करने, सूचना छूट जाने या आंशिक सूचना दर्ज करने पर इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जवाबदेह होगे। गलत या भ्रामक सूचना प्रस्तुत करने पर अभ्यर्थिता के संबंध में निर्णय लेने का अंतिम अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
  • संविदा के आधार पर नियोजित महिलाए पर्यवेक्षिका सरकारी सेवक नहीं मानी जायेंगी और सरकारी सेवक हेतु अनुमान्य किसी भी सुविधा की वे हकदार नहीं होंगी। संविदा के आधार पर नियोजन के बाद सरकारी सेवा में नियमितीकरण का उनका कोई भी दावा नहीं बनेगा। परियोजना के किसी अन्य पद पर भी कोई दावा मान्य नहीं होगा।
  • विज्ञापन एवं सेवा शर्तों से संबंधित सभी अधिकार अधोहस्ताक्षरी के अधीन है। अधोहस्ताक्षरी विज्ञापन को संशोधित / रद्द करने के लिए सर्वाधिकार धारित करते है।
  • ऑनलाईन आवेदन में की गई प्रविष्टि में Edit का कोई प्रावधान नहीं होगा।
Important Links
Apply Online Active link 01 February 2025
Official Notification Click Here
User Manual for Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Join Now

Read Also.

Picture of Vandana Sharma

Vandana Sharma

I'm Vandana Sharma. I have recently started writing articles on website. I have completed my graduation from Central University. Along with studies, I have a hobby of writing articles on websites.

Faqs of Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025

आँगनबाड़ी सेविका के चयन हेतु रिक्ति के प्रकाशन की तिथि को उनकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष उत्तीर्ण। मैट्रिक की परीक्षा के प्राप्तांकों का प्रतिशत निकालते समय अतिरिक्त (Extra) विषय के अंक को नहीं जोड़ा जायेगा। मात्र अनिवार्य (Compulsory) एवं ऐच्छिक (Optional) विषय को जोड़ा जायेगा।
हां, यहां दिए गए पत्ते पर भेजा जाएगा:- ऑनलाईन आवेदन के पश्चात् आवेदिका को पूर्णतः भरे हुए ऑनलाईन आवेदन की एक प्रति सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र (आवासीय / जाति / शैक्षणिक उतीर्णता प्रमाण-पत्र/अंक पत्र की अभिप्रमाणित प्रतियाँ तथा राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र इत्यादि) के साथ निबंधित डाक से जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा को अनिवार्य रूप से भेजना होगा। लिफाफे के उपर बाई ओर "आँगनबाड़ी सेविका से महिला पर्यवेक्षिका पद हेतु आवेदन" लिखना आवश्यक है। आवेदन हाथों-हाथ स्वीकार नहीं किये जायेगें। बिना ऑनलाईन आवेदन अथवा निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन विचारणीय नहीं होगें। आवेदन की एक प्रति अपने पास सभी अभ्यर्थी अवश्य सुरक्षित रखेगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top