Bihar BCECE ITICAT Admission Online Form 2024: इस बार 2024 में 32,772 सीटों पर सरकारी ITI में नामांकन होगें, परीक्षा 09 जून 2024 को होगी
Bihar BCECE ITICAT Admission Online Form 2024 इस बार 2024 में 32,772 सरकारी ITI में नामांकन होगें, परी 09 जून 2024 को होगीः औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में नामांकन के लिए फॉर्म भरने की तिथि रविवार को जारी कर दी गयी है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बी.सी.ई.सी.ई.बी) के अनुसार राज्य के 111 से अधिक आईटीआई की 32,772 सीटों पर नामांकन के लिए सात अप्रैल से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Table of Contents
Bihar BCECE ITICAT Admission Online Form 2024
आनलाईन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच मई है। वहीं, ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि छह मई है। आवेदन फॉर्म में आठ से 11 मई तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक 28 मई को जारी किया जाएगा। आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) नौ जून को है।
- आनलाईन आवेदन शुरूः 07 अप्रैल 2024
- आवेदन की अंतिम तिथिः 05 मई 2024
- पैमेंट की अंतिम तिथिः 06 मई 2024
- सुधार का मौकाः 08-11 मई 2024
- एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिः 28 मई 2024
- परीक्षा की तिथिः 09 जून 2024
विभिन्न जातियों के आवेदन शुल्क
आईटीआई में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीईसीई की वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन सात चरणों में पूरा होगा। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये तथा एससी, एसटी को 100 रुपये तथा दिव्यांग छात्रों को 430 रुपये फीस जमा करनी होगी। इस बार कुल परिवर्तन किया गया हैं, जो कि अधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया हैं।
यदि किसी अभ्यर्थी का पैमेंट किसी कारणवश फेल हो जाता हैं अर्थात् बैक खाता से पैसे कट जाता है, तो अब उनको घबड़ाने की जरुरत नहीं है, अब आपका पैमेंट आपके खाते में 6-7 दिनों के अंदर वापस आ जाएगा
बीसीईसीईबी ने कहा है कि राज्य अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी पात्रता-प्राप्त हैं।
किस श्रेणी में कितनी सीटें
आईटीआई में कुल 32,772 सीटों में से जेनरल के 8,193 एससी के 5,649 एसटी के 659 इबीसी के 8,193 बीसी के 5,906 ईडब्ल्यूएस के 3,272 सीटें हैं। एसएमक्यू के 1,491 औप डीक्यू के 1,632 सीटें इसमें शामिल हैं। बीसीईसीईबी ने कहा है कि आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा।
उम्र सीमा अगस्त 2024 के अनुसार
आयु सीमा पहली अगस्त 2024 तक न्यूनतम 14 वर्ष, लेकिन मैकेनिक मोटर व्हिकिल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष आवश्यक है।
- न्युनतमः 14 वर्ष
- अधिकतमः N/A
लेकिन, मैकेनिक मोटर व्हिकिल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष
बिहार सरकारी आईटीआई की योग्यता क्या होनी चाहिए
बिहार आईटीआई नामांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले उनको जान लेना चाहिए कि इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी योग्यता होनी चाहिए है। अर्थात् जो अभ्यर्थी सरकारी आईटीआई करना चाहते हैं बिहार से तो उनको मैट्रिक पास होना चाहिए केवल मैट्रिक पास होंगे, तो इस फार्म को भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
- आवेदन लिंकः यहाँ क्लिक करें
- अधिकारिक वेबसाइटः यहाँ क्लिक करें
- हमसे जुड़ेः यहाँ क्लिक करें
- Go To Home: BharatResult.Net
टिप्पणीः आप सभी अभ्यर्थीयों को सूचित किया जाता है कि इस लेख में जो भी बातें बतलाई गई है वह सभी बातें अधिकारिक नोटिफिकेशन से ली गई है। यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, तोआप BCECE के आधिकारिक वेबसाइट से आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करके आप नोटिफिकेशन ठीक से पढ़ ले उसके बाद ही इस फॉर्म को भारें यदि फॉर्म भरते समय कुछ गलती हो जाती है। तो इसके जिम्मदवार आप खुद होंगे इसलिए आप सभी को सलाह दिया जाता है कि आप सभी नोटिफिकेशन पढ़ कर ही फॉर्म को अप्लाई करें।