Bihar Board Inter Admission 2024-26: इस बार सरकारी स्कूलों में इंटर की सीटें फुल नहीं हो पाएंगी, जानें विस्तार से सभी जानकारी
Bihar Board Inter Admission 2024-26 इस बार सरकारी स्कूलों में इंटर की सीटें फुल नहीं हो पाएंगी, जानें विस्तार से सभी जानकारी: इस बार इंटर में सरकारी विद्यालयों में सीटें नहीं भरेंगी। इंटर में करीब 17 लाख सीटें हैं। मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 13 लाख 80 है। वहीं मैट्रिक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने बाद लगभग पांच से सात प्रतिशत छात्र-छात्राएं ड्रापआउट कर जाती हैं।
Table of Contents
Bihar Board Inter Admission 2024-26
वहीं इसमें कई छात्र मेडिकल, इंजीनियनिंग, इंटीग्रेटेड लॉ सहित कई परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए दूसरे राज्यों में नामांकन कराने चले जाते हैं। हालांकि दूसरे बोर्ड के छात्र- छात्राएं भी इंटर में नामांकन बिहार बोर्ड में लेते हैं। बावजूद इसके जितनी सीटें हैं उतनी सीटें भी नहीं भरेंगी।
हालांकि पहले जिन विद्यालयों में नामांकन नहीं होता था। इसबार उन विद्यालयों में भी नामांकन होने की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में शिक्षक के आने से 60 प्रतिशत नामांकन होने की उम्मीद है। वहीं हजारों छात्र- छात्राएं ऐसे भी हैं जो सरकारी विद्यालयों में नामांकन तो करा लेते हैं, पर मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के नाम पर क्लास नियमित तौर पर नहीं जाते हैं।
शिक्षा विभाग के आदेश के बाद इस वर्ष राज्य के विश्वविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। इन विश्वविद्यालयों में करीब पांच लाख सीटों पर नामांकन होता था।
उच्च माध्यमिक में सभी विषयों के शिक्षक नहीं
अब तक सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षक नहीं मिले हैं। कई ग्रामीण विद्यालयों में कॉमर्स के शिक्षक नहीं मिले हैं। विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति पर्याप्त संख्या के अनुसार नहीं हुई। वहीं तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया भी पेपर लीक की वजह से खटाई में पड़ गई है।
इंटर विज्ञान में अधिक दाखिला लेते हैं विद्यार्थी
बिहार के छात्र-छात्राएं ज्यादा इंटर विज्ञान में ही दाखिला लेते हैं। कई ऐसे विद्यालय है जहां प्रयोगशाला तक नहीं है। वहीं कई उत्क्रमित विद्यालय में एक से दो कमरा है। वहीं विज्ञान विषय के अच्छे छात्रों और अभिभावकों को नामांकन के लिए के लिए सोचना होगा। वहीं इंटर आर्टस में नामांकन भी काफी संख्या में होती है।
सभी स्कूलों में सीटों की संख्या कैसे देखें
हर वर्ष की तरह इस बार भी इंटर में नामांकन के लिए सीटें निर्धारित किया गया हैं। स्कूलों में सीटे देखकर ही नामांकन के लिए आनलाईन आवेदन करें ताकि आपको अपना मन पसंद स्कुलों में नामांकन हो सके, तो आइए जानते हैं, कि मनपसंद स्कूलों में नामांकन के लिए सीटों की जानकारी कहां से प्राप्त करें। आनलाईन नाामांकन के लिए आपको Ofss Portal पर सबसे पहले जाने होंगे। यहां आपको काँलेज इंफाँर्मेशन का वालें आप्शन पर क्लिक करने होगें। यहाँ आप सभी काँलेजों में दिए गए सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आईए आपको नीचे लिंक दे रहे है, जिससे आप सभी स्कूलों में सीटों की संख्या आसानी से जान पाऐंगे।
- Check College Seat Information: School Seat Details
इस बार 2024 में मैट्रिक में कुल लगभग 13 लाख 80 हजार विधार्थीयों ने मैट्रिक का परीक्षा दिए हैं। अनुमान जताया जा रहा हैं, कि इस बार सीटों की संख्या में बढ़ोतरी के वजह से कई स्कूलों में लगभग 20 से 30 प्रतिशत सीटें खाली रह सकती हैं।
लिंक एक्टिव हैं
➡️ Bihar DELED Exam Admit Card 2024
💻 Download Admit Card:- https://t.co/1YuZZFwnda#bihardeled #bihardeled #deledadmitcard #bihardeledhallticket #bsebdeled
— Bihar School Examination Board, Patna (@bihar_board_123) March 25, 2024