Bharat Result

Bihar Board Inter OFSS First Merit List 2023

Bihar Board Inter OFSS First Merit List 2023: आज 27 जून 2023 को बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए पहला मेरिट लिस्ट जारी करेगा जिसके लिए बिहार बोर्ड ने ऑफिशल नोटिस जारी कर है। आज 27 जून 2023 को पहला मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। विद्यालय में नामांकन 3 जुलाई 2023 10 जूलाई 2023 तक होगा मतलब कि आज 27 जून से नामांकन शुरू हो जाएगा। आप मेरिट लिस्ट में नाम कैसे देखेंगे जिन विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम होगा।

 

उन्हीं विद्यार्थियों का नामांकन होगा जिन विद्यार्थियों का लिस्ट में नाम नहीं आएगा उनको अगले लिस्ट का इंतजार करना होगा दूसरे मेरिट लिस्ट का इंतजार करना पड़ेगा। अगला मेरिट लिस्ट जूलाई 2023 के पहले सप्ताह में आ जाएगा यदि 3 जुलाई 2023 10 जूलाई 2023 से तिथि नहीं बढ़ाया गया। इस लेख की मदद से बताया जाएगा कि नामांकन पत्र कैसे डाउनलोड करेंगे एवं संबंधित कॉलेज में नामांकन के समय कौन-कौन से देने होंगे एवं ऐसे और भी जानकारी इस लेख की मदद से जानेंगे।

Bihar Board Inter OFSS First Merit List 2023: Overview

Bihar School Examination Board, Patna
Post Update 27 June 2023
Title of the Post Bihar Board Inter OFSS First Merit List 2023
1st Merit List Issue Date 27 June 2023
Admission Start Date Through 1st Merit List 27 June 2023
Last Date Admission in Related College 03 July 2023 10 जूलाई 2023
Official Website Click Here
Go To Home Click Here
Join Telegram Channel Click Here

कैसे डाउलोड करे मेरिट लिस्ट https://bharatresult.net/

पहला तरीकाः

नामांकन पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है बिहार बोर्ड इंटर नामांकन 2023 की ऑफिशल वेबसाइट https://www.ofssbihar.in है। इस वेबसाइट पर आपको चले जाना हैं। जाने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा लिखा होगा डाउनलोड इंटीमेशन लेटर इस वाले लिंक को क्लिक करना है, इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज खुलेगा।

 

इस नए पेज में आपसे बारकोड नंबर मांगेगा एवं मोबाइल नंबर मांगेगा आपको बारकोड नंबर एवं मोबाइल नंबर लिखकर आगे बढ़ना है। उसके बाद आपका इंटीमेशन लेटर अर्थात नामांकन पत्र नीचे आ जाएगा आपको कंप्यूटर के बटन से ctrl+P प्रेश करके प्रिंट कर लें। अब बात आता है बारकोड इस नंबर को आप कहां से देखेंगे, तो आप ध्यान दीजिएगा जब आप ऑनलाइन आवेदन किए होंगे उस समय आप उस फॉर्म पर आपके फोटो के ऊपर एक बार कोड होगा, वही बारकोड हैं।




दूसरा तरीकाः

नामांकन पत्र आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं जो कि पहला तरीका आपको बताया गया और दूसरा तरीका भी जान लीजिए कि कैसे नामांकन पत्र दूसरे तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे। यदि पहला तरीका से नामांकन पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो आप दूसरे तरीके से डाउनलोड बहुत आसान तरीके से कर सकते हैं। यदि आपका नाम पहला मेरिट लिस्ट में आया होगा, तो सबसे पहले आपको ओफिसियल वेबसाइट खोल लेने हैं।

 

वेबसाइट खुलने के बाद Student Login पर चले जाना है। यहाँ आपसे मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड मांगा जाएगा। ये सभी जानकारी देकर। लोगिन बटन पर क्लिक करने हैं। जैसे ही आप साइन ऑप्शन वाले बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपको सबसे नीचे की तरफ इंटीमेशन लेटर का एक ऑप्शन दिखेगा यदि आपका इस मेरिट लिस्ट में नाम आया होगा, जैसे ही आप  एडमिशन लेटर पर क्लिक करेंगे आपका एडमिशन लेटर डाउनलोड हो जाएगा

 

यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं आया होगा, तो वहां पर इंटीमेशन लेटर नहीं दिखाएगा मतलब की बताया जाएगा कि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं आया है अब अगली लिस्ट का इंतजार करें। इन दो तरीके से आप अपना नामांकन पत्र बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।Bihar Board Inter OFSS First Merit List 2023 जारी पहला मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें यहाँ से

Bihar Board Inter OFSS First Merit List 2023 आवश्यक दस्तावेज

अब आप यहां पर जान लें कि यदि लिस्ट में आपका नाम आता है, तो आप नामांकन के समय अपने विद्यालय कौन-कौन सा दस्तावेज लेकर जाएंगे नीचे दस्तावेजों के लिस्ट दिया जा रहा है यह लिस्ट तैयार रखें, तो आइए जानते हैंः-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई.मेल. आई.डी.
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आवासिय प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र)
  • नामांकन पत्र
  • आवेदन फार्म
  • बैंक खाता

Important link of OFSS First Merit List 2023

FAQ, Bihar Board Inter OFSS First Merit List 2023

ofss inter admission last date in college.

Ans. Admission will be taken in the school by 03 July 2023 on the basis of the 1st Merit List.

The first merit list will then be released.

Ans. The first merit list was declared Today (27 June 2023)

What is the fee for BSEB 11th admission?

Ans. After the release of the first merit list, the enrollment fee depends on the school and how much they charge.

Leave a Comment