Bharat Result

Bihar ITI Result 2023 बिहार आई.टी.आई. जिला एवं ओपेने रैंक कार्ड जारी किया हैं, जाने जिला एवं ओपेन रैंक कार्ड क्या हैं

Bihar ITI Result 2023 बिहार आई.टी.आई. जिला एवं ओपेने रैंक कार्ड जारी किया हैं, जाने जिला एवं ओपेन रैंक कार्ड क्या हैं: बिहार आई.टी.आई परीक्षा का रिजल्ट 2 जुलाई 2023 को जारी कर दिया गया हैं। आज इस लेख की मदद से बतलाएंगे कि अपना रिजल्ट कैसे देखेंगे रिजल्ट आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं बिहार आई.टी.आई में रिजल्ट शो नहीं करता है इसमें यहां आपको रैंक कार्ड दिया जाता है इस बार 2023 में रैंक कार्ड 2 तरह से जारी किया गया हैं।

पहला District Wise Rank Card of ITICAT-2023 एवं दूसरा Open Merit Rank Card of ITICAT-2023 ये दोनों रैंक डाउनलोड करें। District Wise Rank Card of ITICAT-2023 यह आपके जिले में आपका कितना रैंक है यह दर्शाता इस रैंक के आधार पर अपने जिला में ही नामांकन लेंगे दूसरा Open Merit Rank Card of ITICAT-2023 है यह पूरे बिहार के लिए हैं, जिससे आप पूरे बिहार में किसी भी आई.टी.आई में नामांकन करा सकते हैं नीचे देखते हैं कि आप कैसे अपना Rank Card डाउनलोड करेंगे।

Bihar ITI Result 2023 बिहार आई.टी.आई. जिला एवं ओपेने रैंक कार्ड जारी किया हैं, जाने जिला एवं ओपेन रैंक कार्ड क्या हैं

District Wise Rank Card of ITICAT-2023 (Bihar ITI Result 2023)

डिस्टिक वाइज रैंक कार्ड के द्वारा आप केवल अपने जिले में ही नामांकन करा सकते हैं। इस रैंक कार्ड के आधार पर आप अपने जिले में ही नामांकन लेंगे, तो आइए देखते हैं कि डिस्टिक वाइज रैंक कार्ड कैसे देखेंगे यहां पर दो तरह का रैंक जारी किया हैं। District Wise Rank Card एवं  Open Merit Rank Card आइए जानते हैं। District Wise Rank Card कैसे देखेंगेः-

Open Merit Rank Card of ITICAT-2023

पहले तो हमने जाना है कि डिस्टिक वाइज रैंक कार्ड को कैसे डाउनलोड करें। अब जानते हैं कि ओपन मेरिट रैंक कार्ड क्या है एवं इसे कैसे डाउनलोड करेंगे। तो Open Merit Rank Card यह पूरे बिहार यह दर्शाता है कि पूरे बिहार में आपका रैंक क्या हैं। इसके द्वारा आप बिहार के किसी भी आई.टी.आई में नामांकन ले सकते हैं किसी भी जिले में पहले था कि केवल आप अपने जिले में ही नामांकन ले सकते थे लेकिन इस बार पूरे बिहार में आप अपने मनपसंद आई.टी.आई में नामांकन ले सकते हैं तो आइए देखते हैं कि ओपन मेरिट में आपका क्या रैंस है। इस लिंक के द्वारा आप अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि लिखकर अपना Open Merit Rank Card डाउनलोड कर सकते हैंः-




Bihar ITI Result 2023 Rank Card डाउनलोड करने के बाद क्या करें?

बिहार ITICAT प्रवेश परीक्षा के लिए 18 जून 2023 को प्रवेश परीक्षा बिहार के विभिन्न जिलों में लिया गया था। जिसका रैंक कार्ड जारी कर दिया गया हैं, तो आप जानते हैं कि रैंक कार्ड जारी होने के बाद क्या करेंगे रैंक कार्ड जारी कर दिया हैं, क्या इस रैंक कार्ड को प्रिंट करके रख लेने हैं एवं दो चार-पांच दिन के बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा इस काउंसलिंग में आप सभी विद्यार्थियों को भाग लेना होगा, जो विद्यार्थी इस काउंसलिंग में भाग नहीं लेते हैं उनका मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आएगा। काउंसलिंक कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। जब कार्यक्रम जारी किया जाएगा तो आप लोगों को बताया जाएगा तो आप अपना काउंसलिंग अवश्य करा लें।

To get such information, you should always be connected to our portal bharatresult.net, on this website you are given all kinds of information first.

Leave a Comment