Bihar Police BC, EBC, EWS 20 July 2023 बाद वाले सर्ट‍िफिकेट भी मान्‍य होगा, बिहार पुलिष जारी किया नोटिस

Bihar Police BC, EBC, EWS 20 July 2023 बाद वाले सर्ट‍िफिकेट भी मान्‍य होगा, बिहार पुलिष जारी किया नोटिस

Bihar Police BC, EBC, EWS 20 July 2023 बाद वाले सर्ट‍िफिकेट भी मान्‍य होगा: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या 01/2023 के संदर्भ में दिनांक 04.12.2024 को प्रकाशित सूचना के क्रम में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित Non Creamy Layer (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि विज्ञापन में अंकित नहीं होने के कारण विज्ञापन प्रकाशन की अंतिम तिथि के बाद निर्गत प्रमाण-पत्र की मान्यता का प्रश्न सरकार के समक्ष विचाराधीन था।

Bihar Police BC, EBC, EWS 20 July 2023 बाद वाले सर्ट‍िफिकेट भी मान्‍य होगा, बिहार पुलिष जारी किया नोटिस

Bihar Police Recruitment 2024 for Advt. No. 01/2023

इस संबंध में बिहार, सरकार, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना का परिपत्र संख्या-11/आ०नी0-1-01/2024 सा०प्र०-20441, दिनांक 20.12.2024 द्वारा समीक्षोपरांत केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के विज्ञापन संख्या-1/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन में आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक-20. 07.2023 के बाद पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग हेतु क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (NCL) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) हेतु आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र को मान्यता प्रदान करते हुए अग्रेतर कार्यवाही का परामर्श दिया गया है।

एतद् द्वारा विज्ञापन सख्या 01/2023 से संबंधित BC, EBC एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन में आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 20.07.2023 के बाद निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (NCL) तथा आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र भी मान्य होंगे।

Important Links

Download Official Notice Click Here
Official Website Click Here
Go To Home Click Here

Read Also.

Faqs of Bihar Police Recruitment 2024 for 01/2023

२१,०००+ पदों पर भर्ती की जा नहीं है्ं।
एतद् द्वारा विज्ञापन सख्या 01/2023 से संबंधित BC, EBC एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन में आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 20.07.2023 के बाद निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (NCL) तथा आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र भी मान्य होंगे।
हां, अब २० जुलाई २०२३ के बाद वाले BC, EBC अथवा EWS सर्टिफिकेट मान्‍य होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top