Bihar Police Recruitment 2023 बिहार पुलिस में दरोगा एवं सिपाही सहित 67000 पदों पर बंम्फर भर्ती, यहाँ देखें सभी जानकारी
Bihar Police Recruitment 2023: राज्य बिहार सरकार ने पुलिस के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है। गृह विभाग ने बुधवार को पुलिस महक मे में 67 हजार नए पदों के सृजन से संबंधित संकल्प जारी कर दिया है इन पदों को भरने में एक साल में करीब 4 हजार 182 करोड़ 28 लाख रुपये का खर्च आएगा। बिहार पुलिस ने साल 2026 तक दो लाख छप्पन लाख लगभग पुलिसकर्मी की जरूरत को पूरा करने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए जल्द ही आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बिहार पुलिस में दरोगा एवं सिपाही सहित 67000 पदों पर बंम्फर भर्ती
Table of Contents
Total Vacancy: 67,000 Posts
पदों की जानकारी (Vacancy Details) Bihar Police Recruitment 2023
Bihar Police Recruitment Update: इन 67 हजार पदों में 48 हजार 447 पद पर सीधी नियुक्ति की जायेगी। सीधी नियुक्ति वाले पदों में 20 हजार 937 पद दारोगा और उसके समकक्ष के होंगे। सिपाही चालक के 5500 और सिपाही के 22 हजार 10 पद शामिल हैं। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (डायल-112) का दूसरा सिस्टम का दूसरा चरण लागू करने के लिए 19 हजार 288 पद भरे जायेंगे।
Bihar Police Daroga and Constable Recruitment 2023 Updatet: राज्य कैबिनेट के स्तर से पहले ही इसकी मंजूरी दे दी गयी है। डायल -112 के लिए इंस्पेक्टर रैंक में 259, दारोगा के 1829, जमादार के 1218, हवलदार के 2943, चालक हवलदार के 694, चालक सिपाही के 2353 और सिपाही के 9992 पद भरे जायेंगे। केंद्र के महानिबंधक के आंकलन के मुताबिक, बिहार की जनसंख्श 2026 तक करीब 13 करोड़ 22 लाख 65 हजार पर पहुंच जाएगी। इस जनसंख्या के आधार पर राज्य में 2 लाख 56 हजार 528 पुलिस कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। जनवरी 2021 तक प्रति लाख आबादी पर पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय औसत 194 है। जबकि बिहार में यह औसत 117 है। वर्तमान में बिहार पुलिस में स्वीकृत पदों की संख्या एक लाख 52 हजार 274 है। इसमें बढ़ोतरी के लिए यह प्रयास किये जा रहे हैं।
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
आनलाइन आवेदन करने की तिथि अभी निर्धारित नहीं किया गया है, जल्द ही अधिसुचना जारी किया जा सकता हैं, जिसमें आवेदन संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध रहेगा। अतः अभी 67 हजार पदों पर भर्ती के लिए जानकारी उपलब्ध कराया गया हैं। बिहार पुलिस में दरोगा एवं सिपाही सहित 67000 पदों पर बंम्फर भर्ती
Application Fee (आवेदन शुल्क)
आवेदन शुल्क के तौर पर अलग-अलग जातियों के उम्मीदवोरों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है,जो कि आपको अधिकारिक अधिसुचना में उपलब्ध कराई जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता
दारोगा के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) होने चाहिए एवं सिपाही के लिए इंटर उतीर्ण होने चाहिए। किंतु ये पूराने अधिसुचना के अनुसार बताया जा रहा है, शैक्षणिक योग्यता में कुछ बदलाव किया जा सकता हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अधिकारिक अधिसुचना पढ़ना चाहिए। जल्द ही अधिसुचना जारी किए जाएंगे।
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Apply Online:
For Daroga: Click Here
For Constable: Click Here
Download Notification: Available Soon
Official Website: Click Here
Join Telegram Channel: Click Here
Go to Home: Click Here
Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the Examinees’ immediate Information and are not to be constituted by a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.
Also Read,
- Punjab Police SI Recruitment 2023 Apply for SI 288 vacancies from 07 Feb. Short Notification Out, Apply Now
- Kendriya Vidyalaya Teaching & Non-Teaching Various Post Exam Admit Card/Hall Ticket 2023
- Army Tradesman & Fireman Recruitment 2023 Apply For 1793 Posts Eligibility Criteria, Notification PDF (Start Now)
- ICG Navik Recruitment 2023 इंडियन कोस्ट गार्ड में नविक (जीडी और डोमेस्टिक ब्रांच) के 255 पदों पर भर्ती