बिजली कंपनी में लाइनमैन, आपरेटर की 4000 पदों पर भर्ती 2024
बिजली कंपनी में लाइनमैन, आपरेटर की 4000 पदों पर भर्ती 2024: बिजली बोर्ड से बनी विद्युत कंपनी में तकनीकी पदों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। कंपनी ने तय किया है कि बोर्ड में स्वीकृत तकनीकी पदों की संख्या यथावत बरकरार रहेंगी। इस संबंध में कंपनी की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस आदेश के बाद बिजली कंपनी में लगभग चार हजार पद फिर से बहाल हो गए हैं। आने वाले समय में इन पदों पर बहाली भी होगी।
Table of Contents
दरअसल, बिजली कंपनी में कई तरह के तकनीकी पद स्वीकृत हैं। इसमें मुख्य रूप से स्वीच बोर्ड ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन, लाइनमैन, हेड लाइनमैन, फोरमैन आदि के पद हैं। अरसा पहले स्वीकृत इन पदों से कर्मी रिटायर होते चले गए। एक समय बिजली बोर्ड में 10 हजार तकनीकी कर्मी कार्यरत थे। लेकिन, रिटायर होने के कारण इनकी संख्या छह हजार हो गई।
कर्मचारी संघों के विरोध पर बदला फैसला
जब 2012 में बोर्ड से बिजली कंपनी उसे का एकीकरण हुआ तो प्रबंधन ने तय किया कि मौजूदा कर्मियों की संख्या को ही स्वीकृत पद माना जाएगा और उसी के अनुसार प्रोन्नति दी जाएगी। इस हिसाब से राज्य में छह हजार ही तकनीकी पद स्वीकृत रह गये। चार हजार पद कम हो गये। कंपनी के इस निर्णय का विरोध हुआ। कर्मचारी संघों ने आंदोलन किया। तब प्रबंधन ने तय किया है कि बिजली बोर्ड में जितने पद तकनीकी कर्मियों के लिए स्वीकृत थे।
बरकरार रखा जाएगा। कंपनी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पदों की गणना के बाद पूर्ववर्ती बिजली बोर्ड द्वारा स्वीकृत पदों की तुलना में कंपनी में पद कम हो गए। इस कारण यूनियन की ओर से लगातार मांग की जा रही थी कि स्वीकृत पदों के विरुद्ध ही तकनीकी कर्मियों को प्रोन्नति दी जाए। इसके बाद कंपनी ने पदों की नए सिरे से गणना की। बैठक में आपूर्ति एवं संचरण कंपनियों के तकनीकी पदों को पुनर्नामित करते हुए वेतनमान व प्रोन्नति आयाम तय किए गए।
बिजली कंपनी में लाइनमैन, आपरेटर की 4000 पदों
-
- ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन, लाइनमैन आदि होंगे बहाल
- बोर्ड से कंपनी बनने के बाद कम हो गये थे तकनीकी पद
- Apply Online: Link Active Soon
- Official Website: Main Website
- Go to Home: BharatResult.Com
- Join Telegram Channel: Join Now