Last updated on: May 24, 2025
Election 2025: अब जहां वोट होगा वहां मोबाइल अब जमा किया जायेगा, पहले ऐसा नहीं होता था
Election 2025: अब जहां वोट होगा वहां मोबाइल अब जमा किया जायेगा: मतदान के दिन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने व मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दो अहम फैसले लिए हैं। पहला मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर अब मोबाइल फोन रखने की सशर्त सुविधा मिलेगी। मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा केंद्र भी खोला जाएगा। जहां मतदाता अपने मोबाइल फोन को रख सकेंगे। मतदान केंद्र से सौ मीटर की दूरी के बाहर उम्मीदवार अपना प्रचार बूथ स्थापित कर सकेंगे। इन दोनों नए प्रविधानों को सबसे पहले बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस साल के अंत में अमल में लाया जाएगा।
Election 2025
- 200 मीटर की सीमा तक मोबाइल प्रतिबंधित होने के चलते कई मतदाता बूथ आने से हिचकते हैं
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोग ने यह फैसला तब लिया है. जब मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होती है। मौजूदा समय में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों के पास मोबाइल फोन हो गए हैं।
इनमें बुजुर्ग मतदाताओं के साथ बुजुर्ग महिलाएं और दिव्यांग जन भी शामिल हैं, जो मतदान के लिए अपने मोबाइल फोन को साथ लाते हैं, लेकिन जब वहां मोबाइल फोन रखने की सुविधा नहीं मिलती है, तो उन्हें परेशानी होती है। मतदान केंद्र के अंदर 200 मीटर की सीमा तक मोबाइल फोन प्रतिबंधित होने के चलते मतदाता अब मोबाइल फोन रखने की दिक्कतों के चलते मतदान के लिए आने से भी हिचकने लगे है। हालांकि निर्वाचन अधिकारी विशेष मामलों में या स्थानीय स्थितियों को देखते हुए मोबाइल फोन ले जाने पर लगे प्रतिबंध से छूट भी दे सकता है।
Election 2025 बूथ पर नई व्यवस्था
- केंद्र के सौ मीटर के दायरे में अब स्विच आफ मोड में मोबाइल फोन लाने की अनुमति होगी।
- मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार के पास ही बहुत साधारण डिब्बे या फिर जूट बैग उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां मतदाता मोबाइल को जमा कर सकेंगे
- अब मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे के बाहर उम्मीदवार अपने प्रचार बूथ स्थापित कर सकेंगे।
- कोई भी मतदाता अपनी मतदान पर्ची को लाने से भूल गया है तो वह उसे औपचारिक मतदान पर्ची भी मुहैया करा सकेंगे।
Election 2025, राज्य में अबकी बार वाले अपार्टमेंटों में भी बड़ी सोसायटी बनेंगे बूथ
6.3 प्रतिशत मतदाताओं ने पिछली बार मतदान केंद्र दूर होने की वजह से नहीं दिया था वोट
बिहार में मतदान का राष्ट्रीय औसत प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग दूरगामी पहल करने जुटा है। बड़ी सोसायटी वाली अपार्टमेटों और आवासीय कालोनी के अंदर भी बूथ की स्थापना की जाएगी। शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग ने पहल की है। शीघ्र ही ऐसे स्थलों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बिहार में नगर निकायों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है। पटना के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अपार्टमेंटों की संख्या अधिक है।
साथ ही शहरों में आवासीय कालोनियों की संख्या भी अधिक है। आयोग ने निर्देश दिया है कि विधानसभा चुनाव में 1200 मतदाताओं पर एक बूथ की स्थापना की जाए। राज्य में वर्तमान में 77895 बूथ हैं। ये बूथ 1500 मतदाताओं के आधार पर बनाए गए थे। शहरी क्षेत्रों में 1167 बूथ हैं जो 5667 स्थानों पर स्थापित किए गए हैं। राज्य में मतदाताओं पर पिछले वर्ष कराए गए केएपी सर्वे में 6.3 प्रतिशत मतदाताओं ने बताया था कि मतदान केंद्र से दूरी के कारण उन्होंने मतदान नहीं किया। इसी तरह से सर्वे में 2.4 प्रतिशत मतदाताओं का कहना था कि वे बूथों पर लंबी कतार के कारण मतदान करने नहीं जाते हैं।
Read Also.
Election 2025, अब एक ही एप में बसेगी चुनाव की पूरी दुनिया
- मतदाता सूची में अपना नाम खोजना हो या मतदान प्रतिशत और चुनाव से जुड़ी अपनी शिकायत की स्थिति का पता लगाना हो, इसके लिए अब आपको अपने मोबाइल फोन पर अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं।
- चुनाव से जुड़ी तमाम जानकारियां अब आपको एक ही एप पर मिल जाएंगी।
- चुनाव आयोग ने अत्याधुनिक एकीकृत एप तैयार किया है।
- चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी एप से फटाफट मिल सकेगी।
- आयोग के मुताबिक इस हाईटेक एप को तैयार करने का काम पूरा हो गया है। अभी ट्रायल चल रहा है।
- इसे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यदि सौ करोड़ मतदाता एक समय में इस पर सर्च करें तब भी यह बेहतर काम करे।
- जून मध्य तक एप को लांच किया जा सकता है। एप में मतदाताओं, राजनीतिक दलों व चुनाव अधिकारियों से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद रहेगी।
- मतदान केंद्रों की जीपीएस लोकेशन, मतदाता सूची, पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनावों का ब्योरा दिखेगा
Official Website for Election 2025
Main Website for Apply Online Form 2025