Bharat Result

BPSC STET Answer Key 2023 16 सितम्बर 2023 तक आपत्ति दर्ज करें

BPSC STET Answer Key 2023: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि CBT के माध्यम से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET), 2023 के पेपर विषय Dance (code 116), Physical Education (Code 113), एवं पेपर-II विषय Philosophy (Code 222) का प्रश्न पत्र एवं उसके साथ उत्तरकुंजी समिति की वेबसाईट https://bsebstet.com/Grievance / Glogin पर अपलोड कर दिया गया है। उक्त विषय की उत्तरकुंजी में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि परिलक्षित होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाईट https://bsebstet.com/Grievance/Glogin पर दिनांक 16.09.2023 के अपराह्न 04:00 बजे तक ऑनलाईन माध्यम से दिये गए लिंक पर साक्ष्य सहित अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

BPSC STET Answer Key 2023 16 सितम्बर 2023 तक आपत्ति दर्ज करें

हम आपको बता दे की , आयोग ने उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को दर्ज करने के लिए 16 सितम्बर 2023 तक डेट निकाली है । अभ्यर्थी प्रति प्रश्न 50 रुपये की दर से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करते हुए. 16 सितम्बर 2023 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। कृपया आवेदन पत्र भरना शुरू करने से पहले निर्देशों, प्रक्रिया और सूचना विवरणिका को ध्यान से पढ़ें। कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण जांचें और एकत्र करें। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ पढ़ें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम ध्यान से जांच लें।


BPSC STET Answer Key 2023

Important Instruction

  • उक्त परीक्षा के जिन विषय / पाली का उत्तरकुंजी अपलोड नहीं किया गया है, उस विषय / पाली का उत्तरकुंजी तैयार होते ही समिति की बेवसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसकी सूचना अलग से विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी।
  • आयोग ने उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को दर्ज करने के लिए 16 सितम्बर 2023 तक डेट निकाली है ।
  • अभ्यर्थी प्रति प्रश्न 50 रुपये की दर से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करते हुए 16 सितम्बर 2023 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

BPSC STET Answer Key 2023 16 सितम्बर 2023 तक आपत्ति दर्ज करें


How to Download Objections form

  • उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का विवरण निम्नवत् है:-
  • अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर Click कर अपना विवरण भरेंगे। तत्पश्चात् Make Payment का Options आएगा। Payment करने के पश्चात् प्रश्न पत्र Master Question Paper / Answer Key Download कर सकेंगे ।
  • उसके बाद अभ्यर्थी Objections Panel पर जाकर किसी भी प्रश्न के उत्तरकुंजी पर अपना आपत्ति दर्ज कर उसका साक्ष्य अपलोड कर सकते हैं।
  • आपत्ति सिर्फ ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित अवधि के बाद या ऑफलाईन के माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Important Link

Answer Key Download Now
 STET Answer Key Objection, Link Direct Link
Answer Key Short Notice Download Now
Official Website Main Link
Main Website Official Link
Our Telegram Channel Join Now

Leave a Comment