BSEB Bihar Board 12th Topper List 2023: BSEB बिहार बोर्ड इंटर टॉपर लिस्ट जारी यहां देखें सभी डिटेल्स, BSEB 12th Topper List 2023/ @http://biharboardonline.bihar.gov.in
BSEB Bihar Board 12th Topper List 2023: बिहार बोर्ड से 2023 में इंटर का परीक्षा देने वाले विधार्थीयों का इंतजार खत्म हुआ। बिहार बोर्ड ने 12वीं (Inter ) का परिणाम के टॉपर सूची (Topper List) को प्रकाशित कर दिया गया है अर्थात किस-किस जिले के परीक्षार्थी इस बार इंटर में टॉप किए हैं उनकी पूरी सूची बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक बार फिर से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
Table of Contents
बिहार बोर्ड इंटर के छात्र अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें. कुछ ही देर में नतीजे जारी होने वाले हैं. ऐसे में उन्हें नतीजे देखने के लिए रोल कोड और रोल नम्बर की आवश्यकता होगी. जोकि एडमिट कार्ड में दर्ज है. बिहार बोर्ड 12वीं (Inter ) का परिणाम आज जारी कर दिया हैं। साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी हुआ है , परीक्षार्थी अपना रोल नंबर व रोल कोड डालकर बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक कर सकते है। इसी तरह वे अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते है रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज्ञानं/ कला एवं वाणिज्य के संभावित टॉपर का इंटरव्यू समाप्त हो गया है।
BSEB Bihar Board 12th Topper List 2023 All Details
तीनों स्ट्रीम में किसमें कितने पास
- कुल 83.7% पास
- आर्ट्स 82.74 % पास
- वाणिज्य 93.35 % पास
- साइंस में 83.93 % पास
साइंस टॉपर
- आयुषी नंदन- खगड़िया- (474 अंक) 94.8%
- हिमांशु कुमार- नालंदा- (472 अंक) 94.4%
- शुभम चौरसिया-औरंगाबाद- (472 अंक) 94.4%
- अदिति कुमारी-सारण- (471 अंक) 94.2%
- रामा भारती- अररिया- (471 अंक) 93.8%
- पीयूष कुमार – बक्सर – (468 अंक) 93.6%
- अभिषेक राज – नवादा – (468 अंक) 93.6%
आर्ट्स टॉपर
- आर्ट्स में पूर्णिया की मोहद्दीसा बनी टॉपर
- पूर्णिया की प्रज्ञा दूसरी आर्ट्स टॉपर
- आर्ट्स में नालंदा के सौरभ तीसरे आर्ट्स टॉपर
कॉमर्स टॉपर
- सौम्या शर्मा- औरंगाबाद- (475 अंक) 95%
- रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- (475 अंक) 95%
- भूमि कुमारी- सीतामढ़ी-(474 अंक) 94.8%
- तनुजा सिंह औरंगाबाद (474 अंक) 94.8%
- कोमल कुमारी-गया- (474 अंक) 94.8%
- पायल कुमारी-खगड़िया- (472 अंक) 94.4%
- सृष्टि अक्षय- पटना – (472 अंक) 94.4%
- विधि कुमारी – औरंगाबाद – (468 अंक) 93.6%
- सोनम कुमारी- औरंगाबाद – (468 अंक) 93.6%
- पूजा कुमारी – पटना- (467 अंक) 93.4%
- नीलम कुमारी- मधुबनी- (467 अंक) 93.4%
Topper List
BSEB Bihar Board 12th Topper List 2023
टॉपरों को मिलते हैं बंपर प्राइज
बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के टॉपरों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर प्राइज दिए जाते हैं। इंटर की हर स्ट्रीम के के टॉप 5 स्टूडेंट्स को प्राइज मिलता है। हर स्ट्रीम के टॉपर को एक-एक लाख रुपये मिलते हैं।
द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपये दिये जाते हैं। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी छात्रों को एक-एक लैपटॉप, किंडल और ई बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
BSEB Bihar Board 12th Topper List 2023
Important Link
- Check Result Direct Link: Click Here
- Official Website: Click Here
- Check Topper List: Click Here