Bharat Result

Google Adsense New Process: गूगल एडसेंसे से लाखों कमाओ घर बैठे इन आसान स्टेप द्वारा

Google Adsense New Process: गूगल एडसेंसे से लाखों कमाओ घर बैठे इन आसान स्टेप द्वारा

Google Adsense New Process: दोस्तों अगर आपके मन में भी गूगल एडसेंस को लेके कोई डाउट है , अगर आप जानना चाहते है गूगल एडसेंस क्या है ,ये कैसे काम करता है , और अगर आपके पास कोइ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है तो वहां से आप कैसे कमा सकते है गूगल एडसेंस के द्वारा। तो इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएँगे कैसे घर बैठे गूगल एडसेंस से लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाने चाहते हैं, तो अब आपको गूगल दे रहा घर बैठे पैसे कमाने का मौका।

Google Adsense New Process: गूगल एडसेंसे से लाखों कमाओ घर बैठे इन आसान स्टेप द्वारा

जैसा कि आप सब जानते हैं सभी के मोबाइल में गूगल सर्च बार होता है और कोई भी जानकारी को हम गूगल में सर्च करते हैं। गूगल एक सर्च इंजन प्लेटफार्म है। जहां से हम कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल द्वारा हम बताएंगे की गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमा सकते है। उसके बारे में पूरा विवरण पढ़ें और घर बैठे लाखों रुपए कमाए।



Google Adsense New Process

गूगल एडसेंस क्या हैं।

गूगल एडसेंस गूगल कंपनी की एक सर्विस हैं। इस सर्विस के तहत यहाँ पर गूगल जो अलग -अलग वेबसाइट है यूट्यूब चैनल हैं , मोबाइल अप्लीकेशन हैं ,ब्लॉग है इन सभी पर विज्ञापन लगाने का काम करता है. आप जब भी कोई वेबसाइट यूज़ करते है गूगल पर आपको कुछ विज्ञापन देखने को मिलते है फिर चाहे ओ वेबसाइट है , यूट्यूब वीडियो हो या कोई मोबाइल अप्लीकेशन हो , ये जितने भी ऐड्स आपको देखने को मिलते हैं । इनको मैनेज किया जाता हैं एडसेंस के जरिये। जो की गूगल एडसेंस का होता हैं। गूगल एडसेंस के अंदर जो दो जो मेन पॉइंट्स हैं – 1. Publisher 2. Advertiser

Advertiser का मतलब होता है जो कंपनी या जो भी व्यक्ति अपना विज्ञापन चलना चाहता हैं या लोगो को दिखाना चाहता हैं उसको हम कहते है Advertiser.

Publisher: Publisher वो होता हैं जो किसी भी वेबसाइट को ऑन करता हैं। यानि किसी भी व्यक्ति की कोई वेबसाइट हैं उसको रन करता हैं। किसी भी व्यक्ति की कोई वेबसाइट हैं उसपर ओ कॉन्टेंट डालता हैं, यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालता हैं। उसको Publisher कहते हैं।


Google Adsense New Process

गूगल ऐडसेंस कमाई प्रक्रिया

कुछ वेबमास्टर अपनी ऐडसेंस आय को अधिकतम करने में महत्वपूर्ण प्रयास करते हैं। ऐसा करने के लिए वे तीन तरीके प्रयोग करते हैं:

  1. वे वेबसाईट पर ट्रैफिक उत्पन्न करने के लिए विविध तकनीकों का प्रयोग करते हैं जिनमें ऑनलाइन विज्ञापन भी शामिल हैं पर ये प्रयास इन तक ही सीमित नहीं हैं।
  2. वे अपनी वेबसाइट पर बहुमूल्य सामग्री उपलब्ध कराते हैं जो ऐडसेंस विज्ञापनों को आकर्षित करते हैं, जिनपर क्लिक किये जाने से अधिकतम आय होती है।
  3. वे अपनी वेबसाइटों पर पाठ सामग्री के उपयोग से पाठकों को विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कृपया ध्यान रखें कि गूगल ने “मेरे ऐडसेंस विज्ञापन पर क्लिक करें” जैसे वाक्यांशों के प्रयोग पर वेबमास्टरों को प्रतिबंधित कर रखा है जिनके द्वारा वे क्लिक करने की दर को बढ़ा सकते हैं। हालांकि “प्रायोजित लिंक” और “विज्ञापन” जैसे वाक्यांश स्वीकृत हैं।

ऐडसेंस की सभी आय का स्रोत ऐडवर्ड्स कार्यक्रम है, जो विक्रे (Vickrey) के दूसरे मूल्य की नीलामी के एक जटिल मूल्यांकन मॉडल पर आधारित होता है। ऐडसेंस विज्ञापनदाता को एक मुहरबंद नीलामी की बोली लगाने को कहता है (अर्थात ऐसी बोली जिसे उसके प्रतिद्वंदी नहीं देख सकते)। इसके अतिरिक्त, किसी भी प्राप्त क्लिक के लिए विज्ञापनदाता दूसरी उच्चतम बोली से एक बढ़ी हुई बोली का भुगतान करते हैं। वर्तमान में गूगल, ऐडसेंस द्वारा अर्जित राजस्व का 68% प्रतिशत अंश सामग्री उपलब्ध कराने वाले भागीदारों के साथ बांटता है।


Google Adsense New Process: गूगल एडसेंसे से लाखों कमाओ घर बैठे इन आसान स्टेप द्वारा

गूगल पे पोस्ट लिखने के एवं पैसा कमाने तरिके

दोस्तों गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप अब गूगल के फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म पर लिखने का काम करके पैसे कमा सकते हैं जिसमें आपको अपना खुद का वेबसाइट बनाना होगा या किसी दूसरे के वेबसाइट पर लिखने का काम कर सकते हैं। इन दोनों ही स्थिति में आप पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको किसी योग्यता या पात्रता की कोई जरुरत नहीं हैं। आपको सिर्फ किसी विशेष क्षेत्र पर या कैटिगरी अनुसार अलग – अलग पॉइंट्स पर अच्छे – अच्छे आर्टिकल लिखना है। आपके आर्टिकल गूगल पर रैंक करेंगे तो आपके वेबसाइट पर अच्छी ट्रैफिक आएगी तो गूगल आपको इसका पैसा देगा।


Google Adsense Earning Process

  • गूगल के फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म वेबसाइट पर जाएं,
  • अपना अकाउंट बनाकर अपना वेबसाइट तैयार करें जो बिल्कुल फ्री में होगा,
  • अब वेबसाइट को शुरू करें जिसमें पोस्ट डालना शुरू करें और एक क्षेत्र के अच्छे-अच्छे कैटिगरी वाइज पोस्ट लिखें,
  • इस वेबसाइट पर लगभग 30 से 40 पोस्ट हो जाने के बाद और अच्छी ट्रैफिक आने के बाद ही गूगल के ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजें,
  • आपकी वेबसाइट अच्छी है और लोगों को आपके लिखे लेख पसंद आ रहे हैं तो ऐडसेंस अप्रूव करेगा,
  • फिर आपकी गूगल ऐडसेंस के माध्यम से कमाई शुरू हो जाएगी और प्रति महीने पैसे मिलने लगेंगे,
  • गूगल ऐडसेंस हर महीने की 21 से 25 तारीख के बिच अपने सभी ग्राहकों को पैसे भेजता है और आप अपनी
  • कमाई का पैसा 21 तारीख 25 तारीख के बिच गूगल ऐडसेंस के भेजे जाने के तुरंत पश्चात 5 दिनों के भीतर ही प्राप्त कर लेते हैं,
  • इस तरह गूगल ऐडसेंस की कमाई मिलती है,

Google Adsense

गूगल वेबसाइटों पर इन विज्ञापन सामग्रियों के वितरण हेतु अपनी इंटरनेट खोज प्रौद्योगिकी के प्रयोग के साथ ही साथ प्रयोगकर्ता की भौगोलिक स्थिति तथा अन्य कारकों का भी प्रयोग करता है। गूगल की लक्ष्योन्मुख विज्ञापन प्रणाली के माध्यम से विज्ञापन देने वालों को ऐडवर्ड्स के जरिये नामांकन करना होता है।

ऐडसेंस वेबसाईट पर विज्ञापन उपलब्ध कराने की सबसे लोकप्रिय पद्धति हो गयी है क्योंकि इसमें दिए गए विज्ञापन अधिकांश बैनरों की तुलना में कम हस्तक्षेप करते हैं साथ ही विज्ञापन की विषय-वस्तु वेबसाईट के लिए प्रासंगिक होती है।


ऐडसेन्स फॉर फीड्स

मई 2005 में, गूगल ने सीमित भागीदारी वाले ऐडसेन्स फॉर फीड्स के बीटा संस्करण की घोषणा की, यह ऐडसेन्स का एक संस्करण था जो आरएसएस (RSS) व ऐटम फीड पर चलता था तथा जिसके 100 से अधिक सक्रिय नियमित ग्राहक थे। गूगल के आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार “विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन सबसे उचित फीड शब्द वर्गों में रखते हैं; प्रकाशकों को मौलिक सामग्री के लिए भुगतान किया जाता है; पाठक सबसे उचित विज्ञापन देखते हैं – तथा लम्बे समय में उत्कृष्ट फ़ीडों में से चुनाव करते हैं।”

ऐडसेन्स फॉर फीड्स, फ़ीडों में छवियों को डाल कर कार्य करता है। यह छवि जब आरएसएस रीडर अथवा ब्राउज़र द्वारा प्रदर्शित की जाती हैं, गूगल इन छवियों में विज्ञापन सामग्री लिख देता है। विज्ञापन सामग्री को छवि के आसपास की फ़ीड की सामग्री के आधार पर चुना जाता है। जब उपयोगकर्ता छवि को क्लिक करता है, वह नियमित ऐडसेंस विज्ञापनों की तरह ही विज्ञापनदाताओं की वेबसाइटों की ओर पुनर्प्रेषित कर दिया जाता है।

Important Link
Official Website Server I || Server II
Our Telegram  Channel Join Now

Google Adsense New Process: गूगल एडसेंसे से लाखों कमाओ घर बैठे इन आसान स्टेप द्वारा

Leave a Comment