
IBPS Clerk Recruitment 2025 में बड़ी खुशखबरी, अब 2837 नई रिक्तियां शामिल
IBPS Clerk Recruitment 2025 में बड़ी खुशखबरी, अब 2837 नई रिक्तियां: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 की रिक्तियों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसका फायदा परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को होगा। अब 10277 रिक्त पदों की बजाए 13533 पदों पर भर्ती होगी। आईबीपीएस ने 2837 रिक्तियां बढ़ा दी है। आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सबसे अधिक वृद्धि यूपी में हुई है।
यहां 1315 से बढ़ाकर 2346 पद कर दिए गए हैं। जबकि, बिहार में 308 से बढ़ाकर 748 और राजस्थान में 328 से बढ़ाकर 394 रिक्तियां कर दी गई हैं। एक तरफ यूपी, बिहार और राजस्थान में वैकेंसी बढ़ी है, तो दूसरी ओर दिल्ली में कटौती की गई है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4-5 अक्तूबर 2025 को किया गया था, जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Read Also.
- Railway NER Apprentice Bharti 2025: 10th + ITI वालों के लिए बड़ा मौका, Direct Link, Apply Now!
- CSIR UGC NET December 2025: आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका, जानें अंतिम तिथि और परीक्षा तिथि
- बिहार में पेंशनधारियों के लिए जरूरी खबर: नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र देना हाेगा, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन – यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
राज्यवार रिक्तियां IBPS Clerk Recruitment 2025
सबसे अधिक रिक्तियां उत्तर प्रदेश में जोड़ी गई हैं। यहां 1315 पदों से बढ़ाकर 2346 कर दिए गए हैं। इसी तरह बिहार में भी पदों की संख्या 308 से बढ़ाकर 748 कर दी गई है। अन्य राज्यों में भी कुछ पदों में मामूली वृद्धि की गई है।
परीक्षा की तिथि IBPS Clerk Recruitment 2025
IBPS Clerk 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहले ही 4-5 अगस्त 2025 को किया जा चुका है। अब मुख्य परीक्षा (Main Exam) 18 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
IBPS की वेबसाइट पर नई रिक्तियों से संबंधित Revised Notification जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है – उनका पुराना आवेदन स्वतः ही बढ़ी हुई रिक्तियों में शामिल माना जाएगा।
Important Links | |
| Check Increased Vacancy | Click Here for Download |
| official Website | Visit Official Portal |
| Join Telegram Channel | Join Now for Updates |
Read Also.
- Pan Card Free Online 2025 पैन कार्ड फ्री में बनाएँ, मात्र 10 मिनट में
- Bihar Police SI Bharti 2025: फॉर्म भरने का सबसे सही तरीका – Step-by-Step गाइड -Closed Now
- Railway NER Apprentice Bharti 2025: 10th + ITI वालों के लिए बड़ा मौका, Direct Link, Apply Now! -Closed Now
- Railway NWR Apprentice Online Form 2025 – Check Notification, How to Apply, Eligibility Criteria, Direct Link Available Here at @rrcjaipur.in -Closed Now
- Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 Various Posts -Closed Now
- Railway Apprentice Online Form 2025 रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती 10वीं पास करें आवेदन। -Closed Now
“Feedback or corrections? We’re listening.”
All the information given in this post has been taken from the notification provided on the official website. Therefore, there may be some mistakes in this post. If you believe there is an error in this post, please let us know without hesitation. We and our team will correct the mistake. We and our team will be grateful for this help.





