JP University 2nd Merit List 2024-28, मेरिट लिस्ट किया गया जारी, आवंटित काँलेजों में होगा, छात्रों का नामांकन, यहां से डाउनलोड करें Merit List

JP University 2nd Merit List 2024-28, मेरिट लिस्ट किया गया जारी, आवंटित काँलेजों में होगा, छात्रों का नामांकन, यहां से डाउनलोड करें Merit List

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट का प्रकाशन सोमवार से शुरू हो गया. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन विषयवार, कॉलेजवार तथा तथा जिलावार किया जा रहा है. मेरिट लिस्ट में ही छात्रों को कॉलेज आवंटित किया गया है, जहां छात्र एडमिशन लेंगे।

सोमवार की शाम से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर मेरिट लिस्ट का प्रकाशन शुरू हुआ। कुछ विषयों का मेरिट लिस्ट जारी किया जा चुका है। आज शाम तक सभी विषयों के मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दिये जायेंगे. उधर, डिग्री कॉलेजों में भी नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बता दें कि सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित स्नातक के नये सत्र में नामांकन के लिए बीते 29 मई से आवेदन शुरू हुआ। विश्व विधालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना था।

मेरिट लिस्ट संबंधित तिथियाँ JP University 2nd Merit List 2024-28

25 जून 2024 को नामांकन मेधा सूची के प्रकाशन के बाद विवि की वेबसाइट www.jpv.ac.in पर आवेदन की प्रक्रिया फिर प्रारंभ होगी, जो 29 जून तक चलेगी. इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 30 जून को किया जायेगा. विभिन्न कॉलेजों में खाली रह गयीं सीटों पर इन छात्रों का नामांकन होगा।

  • पहला मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथिः 25 जून 204
  • काँलेजों में नामांकन की आखरी तिथिः 29 जून 2024
  • दुसरा मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथिः 09 जूलाई 2024

आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून 2024 कर दी गयी. पूर्व में जारी शेड्यूल में मेरिट लिस्ट जारी होने से नामांकन तथा क्लास शुरू होने तक की तिथि निर्धारित थी, लेकिन तिथि बढ़ाने के बाद से विश्वविद्यालय ने कोई नया शेड्यूल जारी नहीं किया. हालांकि मंगलवार को मेरिट लिस्ट जारी होते ही पूरी तरह से नामांकन शुरू हो जायेगा.

वंचित छात्रों को मिलेगा मौका, कर सकेंगे फ्रेश आवेदनः नामांकन के लिए जो छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके हैं, उन्हें फ्रेश आवेदन का मौका मिलेगा. कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने छात्रहित में उन छात्र- छात्राओं को भी एक मौका देने का निर्देश दिया है।

Important Links

इन्हें भी देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top