बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 चयन सूची जारी !
Mukhyamantri Udhmi Yojana 2024-25 Selection List: बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 9247 लाभार्थियों का चयन सूची आज शुक्रवार 23 August 2024 को शाम 5 बजे जारी किया जायेगा । उद्योग विभाग के सभागार में कंप्यूटर लॉटरी (रैंडेमाइजेशन) के जरिये लाभुकों का चयन किया जायेगा। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की मौजूदगी में आज शुक्रवार शाम 5 बजे कंप्यूटर लॉटरी निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इस वर्ष 5 लाख 41 हजार 667 लाभार्थियों का आवेदन आए हैं।
Table of Contents
आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सभी इन्टर पास बेरोजगार युवाओं एवं युवतियां तथा महिलाएं और पुरुषों को 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री के द्वारा उद्यमी योजना के अंतर्गत नए रोज़गार शुरू करने के लिए दिये जाते हैं, जिसमें 5 लाख रुपये तक छूट दी जाती है, बाकी के 5 लाख रुपये को 84 किस्तों में लगभग 7 वर्षों में देना होता है ।
Bihar Board 12th Scholarship Payment List 2024 Check Payment Status
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 चयन सूची जारी
उद्योग विभाग, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इस वर्ष 5 लाख 41 हजार 667 लाभार्थियों का आवेदन आए हैं। इसमें अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के 99875, अति पिछड़ा वर्ग के 154417, युवा उद्यमी वर्ग के 151384, महिला उद्यमी वर्ग के 109609 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 26382 आवेदन आए हैं। इन पांच कैटेगरी में से पहले चार में से हरेक से दो-दो हजार लाभार्थियों का चयन होगा। वहीं, अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के अंतर्गत 1247 लाभार्थियों का चयन होगा। यानी कुल 9247 लाभार्थी चयनित किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड इन्टरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 मार्कशीट जारी
Bihar BTSC Trade Instructor Result 2024
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना, युवा उद्यमी योजना और अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत लाभुकों का चयन होता है। इन्हीं श्रेणियों में आवेदन करना होता है। इस योजना के तहत दस लाख रुपये तक की राशि मिलती है। इसमें पचास फीसदी अनुदान और पचास फीसदी ब्याजरहित ऋण होता है।
Mukhyamantri Udhmi Yojana 2024-25 Selection List
इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता
- लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हों।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा/ अल्पसंख्यक के अंतर्गत हो।
- कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
- उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो ।
- प्रोप्रिएटोरशिपके मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता < (Current Account) या फर्म के नाम से चालू खता (Current Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एवं अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेग।
- प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है ।
- प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) हो।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
आवश्यक दस्तावेज के रूप में :-
1. आधार कार्ड (आधार में नंबर जुड़ा हुआ अनिवार्य है)
2. बैंक पास बुक (DBT लिंक वाला)
3. निवास, जाती एवं आय प्रमाण पत्र (3 महिने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए )
4. मोबाइल नम्बर (आधार लिंक वाला)
5. ईमेल आईडी
6. मैट्रिक मार्क शीट
7. इन्टर मार्क शीट (कम-से-कम इन्टर पास होना अनिवार्य है)
8. उच्चतम शैक्षणिक प्रमाणपत्र जैसेः BA, B.SC, B. COM, ITI, MA etc.
09.एक पासपोर्ट साइज फोटो
10. सेल्फ हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना महत्वपूर्ण निर्देश
इस योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए लाभ देय होगा I इन इकाईयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी देय होगा । आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत सभी इन्टर पास बेरोजगार युवाओं एवं युवतियां तथा महिलाएं और पुरुषों को 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री के द्वारा उद्यमी योजना के अंतर्गत नए रोज़गार शुरू करने के लिए दिये जाते हैं, जिसमें 5 लाख रुपये तक छूट दी जाती है, बाकी के 5 लाख रुपये को 84 किस्तों में लगभग 7 वर्षों में देना होता है|
सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों (84 समान क़िस्तों) में अदा करना है।
स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5,00,000 (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा ।
चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया 25,000 की व्यवस्था।
NCERT Recruitment 2024 Online Form
Airport Ground Staff Various Vacancy 2024 10वीं पास के लिए बंफर भर्ती
Important Link
Selection List |
Click Here |
Check Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Go to Home | Click Here |
Join Telegram Channel | Join Now |
Read Also:
- Air Force Agniveer Recruitment 2024
- Bihar Board Inter Spot Admission 2024 स्पॉट नामांकन के लिए अब 22 तक करें आवेदन
- बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024
- Bihar BPSC Vacancy 2024 बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मिली मंजूरी
- Bihar Board 12th Scholarship Payment List 2024 Check Payment Status
- Northern Railway Recruitment 2024 Online Form
- HSSC Constable Vacancy 2024 Notification Out
- RRB Para-Medical Vacancy 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत पैरा-मेडिकल के पदों पर बंफर भर्ती
- Bihar Board Examination 2025 बिहार बोर्ड इंटर व मैटिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का अंतिम मौक़ा