Bharat Result

PM Kisan 13th Installment & 1st Payment of 2023, इस दिन आयेगा पीएम किसान की अगली किस्त यहाँ करें चेक

PM Kisan 13th Installment & 1st Payment of 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमान्त किसानों को जिनके पास पास 02 हेक्टेयर से कम भूमि हो इस योजना के लाभ ले सकते थे, परंतु बाद में इसे विस्तार देते हुए सभी कृषकों के लिए लागू कर दिया गया हैं।




इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को सहायता के रूप में प्रति वर्ष 06 हजार रूपया भारत सरकार के द्वारा दिय जाता हैं। इस योजना को 01 दिसम्बर 2018 से लागू किया गया हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹ 6,000 प्रति वर्ष पंजीकृत किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है यह राशि प्रत्येक वर्ष दिया जाता हैं। 04 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। वर्ष 2023 का पहता किस्त किसानों के खाते में मिली सुचना के अनुसार फरवरी माह के पहले सप्ताह में सभी किसानों के बैंक खाते में डि.बी.टी. के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजी जाएंगी।

PM Kisan 13th Installment & 1st Payment of 2023, इस दिन आयेगा पीएम किसान की अगली किस्त यहाँ करें चेक




Minister of Agriculture & Farmers Welfare
Post Date 15 January 2023
Title of the Posts PM Kisan 13th Installment & 1st Payment of 2023
Scheme Name PM Kisan Nidhi Yojana
Amount  Per Annum 12,000
13th Installment Soon
Join telegram channel Click Here
Official Channel Click Here
Go To Home Click Here

Also Known How To Apply for PM Kisan Online Form Through CSC

  • पी.एम. किसान योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको अपने नजदीकी CSC (Common Service Center) सेंटर पर जाना पड़ेगा।
  • CSC सेंटर पर आपको अपना महत्ववपूर्ण दस्तावेज i.e.- आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन का रसीद (अधतन जमीन का रसीद), मोबाईल नंबर।
  • जमीन का रसीद खुद के नाम का होने चाहिए।
  • संचालक को अपना सभी दस्तावेज दे दें, एवं इस किसान योजना में आवेदन करने के लिए कहें।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पूर्ण होने के बाद आपको एक फार्म प्रिंट करके संचालक द्वारा दिया जाएगा।
  • इस प्रिंट फार्म को अपने किसान सलाहकार को जमा कर दें। 
  • आगे की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूर्ण किया जाएगा।




PM Kisan 13th Installment & 1st Payment of 2023

पीएम किसान का अगला किस्त कैसे चेक करें, अपने मोबाईल फोन से

पीएम किसान का किस्त आप खुद से भी चेक कर सकते हैं। किस्त चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं। नीचे बताये गए तरीका से आप अपना अगला किस्त चेक कर सकते हैंः-

  • सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना  होगा।
  • उसके बाद आपको एक पूर्ण पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको Status वाला एक लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपसे आधार नंबर अथवा बैंक खाता संख्या मांगेगा। (किसी एक सें)
  • किसी एक को लिंखकर आगे बढ़ना हैं।
  • फिर आपके किस्त का सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगा।




Important Link

Check Payment Status Link- I || Link-II
Apply Online Click Here
FAQ Click Here
Help-Desk Click Here
Official Website Click Here
Join telegram channel Click Here

आवेदन के पश्चात् आपका किसान सलाहकार के द्वारा सत्यापन करके ब्लॉक में भेज दिया जाएगा। ब्लॉक में सत्यापन होने के बाद आपका आवेदन जिला स्तर पर सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद राज्य सरकार इसको सत्यापित करेगी एवं अंत में केंद्र सरकार के द्वारा आपका आवेदन सत्यापन क्या जाएगा। केद्र सरकार के द्वारा सत्यापन के बाद आपके खाते में 06 की राशि भेजे जाने लगेंगे।



Leave a Comment