नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब 2 वर्ष की बी.एड की मान्यता खत्म

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब 2 वर्ष की बी.एड की मान्यता खत्म

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब 2 वर्ष की बी.एड की मान्यता खत्म: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार दो वर्षीय बीएड कोर्स को बढ़ाकर चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (स्नातक के साथ बीएड) कोर्स में तब्दील कर दिया गया है। आने वाले दिनों में अब यही कोर्स उच्च शिक्षण संस्थानों या बीएड संस्थानों में चलेंगे। यही वजह है कि भारतीय पुनर्वास परिषद ने भी अब दो वर्षीय स्पेशल (दिव्यांग) बीएड कार्यक्रम को बढ़ाकर चार वर्षीय स्पेशल बीएड करने का निर्णय लिया है।

परिषद ने दो वर्षीय दिव्यांग बीएड की मान्यता संस्थानों को सत्र 2024-25 से देने से रोक लगा दी है। अब सिर्फ चार वर्षीय स्पेशल बीएड चलाने की स्वीकृति ही दी जाएगी।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब 2 वर्ष की बी.एड की मान्यता खत्म

शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) ने नई शिक्षा नीति के अनुसार एनसीटीई के नये पैटर्न पर नया इंटीग्रेटेड (स्नातक सह बीएड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) जैसे बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, बीकॉम-बीएड को विकसित किया है। इसी प्रकार का पाठ्यक्रम चार वर्षीय स्पेशल बीएड के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी उच्च शिक्षण संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालय जो आगे स्पेशल बीएड कोर्स चलाना चाहते हैं, उन्हें अब चार वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स के लिए ही आवेदन करना होगा।

 जिनके पास B.Ed की ड्रिग्री हैं

इस संबंध में पटना विश्वविद्यालय के पटना ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो आशुतोष कुमार ने बताया कि जिनके पास पहले से मान्यता है, उन्हें 2023 तक दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जिनकी मान्यता किसी वजह से समाप्त हो गयी है अब वे 2024 सत्र से दो वर्षीय बीएड या स्पेशल बीएड कोर्स नहीं चला पायेंगे। सामान्य दो वर्षीय बीएड कोर्स में यह पहले ही लागू कर दिया गया था। अब स्पेशल बीएड में भी इसी को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि दो वर्षीय बीएड या स्पेशल बीएड कोर्स की मान्यता अब नहीं दी जायेगी। चार वर्षीय बीएड या स्पेशल बीएड दोनों के लिए ही अब संबंधित संस्थान जो उसे चलाना चाहते हैं, उन्हें बीएड के साथ ही स्नातक के शिक्षकों को बहाल करना होगा और सभी जरूरी सुविधाएं व इंफ्रास्ट्रक्चर रखने होंगे।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब 2 वर्ष की बी.एड की मान्यता खत्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top