Bharat Result

बिहार सब्जी विकास योजना 2023-24 सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू।

सब्जी विकास योजना (2023-24) अंतर्गत उच्च मूल्य के सब्जी बिचड़ो के वितरण के लिए पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू। इस योजना के अन्तर्गत उच्च मूल्य के सब्जी का बिचड़े (ब्रोकोली, कलर कैप्सीकम तथा बीज रहित खीरा एवं बैगन) हाईब्रिड सब्जी का बीज (फूलगोभी एवं बंधागोभी-रबी मौसम तथा मिर्च, बैगन एवं लौकी-गरमा) प्याज का बीज, आलू का बीज इकाई लागत का 75 प्रतिशत सहायतानुदान पर दिया जायेगा। इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते है। बिहार सब्जी विकास योजना 2023-24

बिहार सब्जी विकास योजना 2023-24 सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू।

योजना अन्तर्गत सब्जी में किसी एक उप अवयव मे हीं निर्धारित सीमा के तहत् लाभ ले सकते हैं। सब्जी का बिचड़ा प्रत्येक कृषक को न्यूनतम 1000 एवं अधिकतम 10,000 तक सहायतानुदान पर दिया जायेगा। सब्जी का बीज वाले कृषकों को न्यूनतम 0.25 एकड़ एवं अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज सहायतानुदान पर दिया जायेगा। एकरारनामा का प्रारूप दिए गए Link पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार सॉफ्टवेयर में आवेदन हेतु आमंत्रित है।

See also  MP Pashupalan Recruitment 2023 मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग में बम्फर भर्ती 15 मार्च से 4792 पदों पर करें आवेदन Link Active Now





बिहार सब्जी विकास योजना 2023-24 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

इस योजना अन्तर्गत उच्च मूल्य के सब्जी का बिचड़े (ब्रोकोली, कलर कैप्सीकम तथा बीज रहित खीरा एवं बैगन) हाईब्रिड सब्जी का बीज (फूलगोभी एवं बंधागोभी-रबी मौसम तथा मिर्च, बैगन एवं लौकी-गरमा) प्याज का बीज, आलू का बीज इकाई लागत का 75 प्रतिशत सहायतानुदान पर दिया जायेगा।

प्याज का NHRDF 3 एवं 4 तथा आलू से चिप्स बनाने वाली प्रभेद कुफरी चिपसोना का बीज उपलब्ध कराया जायेगा। योजना अन्तर्गत इकाई लागत का 75 प्रतिशत सहायतानुदान पर प्याज भंडारण संरचना के निर्माण कराये जाने का प्रावधान किया गया है।
प्याज भंडारण संरचना का अनुमोदित Model Estimate एवं संरचना का नक्शा दिए गए Link पर उपलब्ध है। जिसे आसानी से Download किया जा सकता है।





 योजना से सम्बंधित मुख्य बातें

  • योजना अन्तर्गत सब्जी में किसी एक उप अवयव मे हीं निर्धारित सीमा के तहत् लाभ ले सकते हैं।
  • सब्जी का बिचड़ा प्रत्येक कृषक को न्यूनतम 1000 एवं अधिकतम 10,000 तक सहायतानुदान पर दिया जायेगा।
  • सब्जी का बीज वाले कृषकों को न्यूनतम 0.25 एकड़ एवं अधिकतम 2.5 एकड़ तक का बीज सहायतानुदान पर दिया जायेगा।
  • बिहार सब्जी का बिचड़ा की उपलब्धता सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस (सब्जी), चंड़ी नालन्दा से तथा सब्जी का बीज की उपलब्धता, बिहार
  • राज्य बीज निगम, पटना के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात के आधार तथा गैर रैयत कृषक एकरारनामा के आधार पर ले सकते है।
  • एकरारनामा का प्रारूप दिए गए Link पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार सॉफ्टवेयर में आवेदन हेतु आमंत्रित है।
See also  CISF HC Recruitment 2023 स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती

सब्जी विकास योजना (2023-24) 

  • सहायतानुदान: लागत इकाई दर 10 ₹ का 75% (7.5 ₹) प्रति बिचड़ा
  • श्रोत: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, चंडी, नालंदा
  • Address: 2nd Floor, Krishi Bhawan, Mithapur, Patna
  • Email: [email protected]
  • Call: 0612-2547772

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ?

  • आवेदक निम्न चरण अपना कर horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:-
  • http://horticulture.bihar.gov.in “योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करें” लिंक पर Click करें।
  • Dashboard पर उपलब्ध सब्जी विकास योजना के आवेदन करे । लिंक पर जायें एवं जरूरी विवरणियों की प्रविष्टि करते हुए आवेदन कर सकते हैं।
  • विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से सम्पर्क किया जा सकता हैं।




Important Link
Apply Online Direct Link
Notification Download Now
Contact List Check Here
Official Website Main Link
Go To Home Official Link
Our Telegram Channel Join Now

बिहार सब्जी विकास योजना 2023-24 सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू।

Leave a Comment