Bharat Result

UPSC CAFP Recruitment 2024 Online Form

UPSC CAFP Recruitment 2024 Online Form

UPSC CAFP Recruitment 2024 Online Form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2024 के पद पर वैकेंसी निकाली  के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में लगभग 506 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होने की संभावना है। यह भर्ती 24 April 2024 से शुरू हो गई है। सभी पात्र/इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPSC CAFP Recruitment 2024 Online Form

न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ पढ़ें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से देखें। अंतिम सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।

UPSC CENTRAL ARMED POLICE FORCES (ASSISTANT COMMANDANTS) EXAMINATION, 2024
Post Update 24 April 2024
Organization Union Public Service Commission (UPSC)
Name of the Post Title UPSC CAPF Recruitment 2024
Post Name CAPF Assistant Commandants (BSF,CISF,CRPF, ITBP & SSB)
Total Vacancy 506 Posts
Online Apply Start Date 24 April 2024
Registration Last Date 14 May 2024
Official Website Main Link
Go to Home Official Link
Our Telegram Channel Join Now

सावधान

स्कैमर्स द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों से पार्ट टाइम job offer का फर्जी SMS/E-mail भेजा जा सकता है।

Safety Tips

    • असत्यापित लिंक पर क्लिक करने से बचें, चाहे वे कितने भी आकर्षण क्यों ना हो।
    • किसी अनजान व्यक्ति के साथ कोई भी निजी जानकारी साझा करने तथा आर्थीक लेन-देन करने से पहले सतर्क रहें।
    • इस नंबरों का रिपोर्ट करना ए ब्लॉक करना ना भूलें।

सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

साइबर काण्ड से संबंधित कोई भी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ तथा हेल्पलाईन नंबर-1930 पर दर्ज करा सकते हैं।


UPSC CAPF Recruitment 2024

Important Date

  • Online Apply Start Date: 24 April 2024
  • Registration Last Date: 14 May 2024
  • Fee Payment Last Date: 14 May 2024
  • Admit Card Available: Before Exam
  • Date Of Examination: 04 August 2024

Application Fee

  • Gen/ OBC/ EWS Candidates: Rs. 200/-
  • SC/ ST/ PWD/ Female Candidates: Rs. 00/-
  • Mode of Payment: Pay Exam Fee Through Debit Card/Credit Card/Net Banking E-Challan etc Fee Mode.
  • Read the Official Full Notification for more Details.

UPSC CAFP Recruitment 2024 Online Form

Age Limit as on 01/08/2024

  • Minimum Age: 20 Years.
  • Maximum Age: 25 Years.
  • Age Relaxation: Age Relaxation will be given as per the Rules of the Government. Read the official full notification for more details.

Education Qualification

  • इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी के पास भारत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
  • Read the official full notification for more details.

UPSC Vacancy Details

Name of the Posts Total Vacancy
BSF 186
 CRPF 120
CISF 100
ITBP 58
SSB 42
Total 506
UPSC Selection Process

लिखित परीक्षा 4 अगस्त को होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर – 1 में जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस 250 मार्क्स और ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। पेपर – 2 में जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन 200 मार्क्स के होंगे।

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Medical Examination
  • Physical standards
  • Interview
  • Document Verification

How to Apply Online
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर upsc.gov.in जाएं।
  • अब वेबसाइट के होम पेज में What’s New सेक्शन में भर्ती नोटिफिकेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज पर Click here लिंक पर क्लिक करें।
  • पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब फीस जमा करें।
  • भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Important Link
Apply Online Direct Link
Official Notification Download Now
UPSC Main Website Official Link
Join Telegram Channel Join Now

Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the Examinees’ immediate Information and are not to be constituted as a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.

UPSC CAFP Recruitment 2024 Online Form

Leave a Comment