बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) में सुधारने की अंतिम तिथि बढ़ा, जाने कब तक सुधार करें

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) में सुधारने की अंतिम तिथि बढ़ा, जाने कब तक सुधार करें

बिहार बोर्ड इंटर Dummy Registration Card 2024: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 पंजीयन कार्ड अर्थात् रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार की अंतिम तिथि में फिर से बढ़ोतरी किया गया है अर्थात् जो विद्यार्थी अभी तक अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड अर्थात् पंजीयन कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह डाउनलोड करके अपना पंजीयन कार्ड में अपना सभी जानकारी का मिलान कर लें, यदि आपकी कोई भी जानकारी गलती है तो उसे आप अब 30 जून 2023 तक अपने विद्यालय प्रधान से सुधार करा लें। पहले 23 जून 2023 निर्धारित किया गया था अंतिम तिथि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार करने के लिए, लेकिन फिर से आज नोटिस जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अपना डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड करके देख लें, यदि आपकी जानकारी गलती है, तो आप अपनी गलती को 30 जून तक सुधार करा सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card)

डमी पंजीयन कार्ड में सुधार कैसे करें? (बिहार बोर्ड इंटर Dummy Registration Card)

ऑनलाइन भरे गए सूचीकरण आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर S.M.S के माध्यम से सभी जानकारी भेजी जा रही है विद्यार्थी स्वयं भी समिति के वेबसाइट से अपना डमी सूचीकरण कार्ड अर्थात् रजिस्ट्रेशन कार्ड नीचे बताए गए प्रक्रिया के तहत डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं एवं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि कुछ गलती पाई जाती है आपकी जानकारी में तो आप अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से सुधार करा सकते हैं तो आइए नीचे देखते हैं कि आप विद्यार्थी लोग कैसे अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करेंगेः-

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में seniorsecondary.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे।
  • वेबसाइट का लिंक खुलने के बाद Click Here to Download Dummy Registration Card लिंक पर Click करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी,यथा विधालय का कोड, विधार्थी का नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि लिखकर Submit Button पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखेगा, इसे डाउनलोड कर ले।
  • यदि आपकी सभी डिटेल में कुछ गलती है, तो इसे आप 30 जून 2023 तक सुधार कराएं।

No Record Found बता रहा है, क्या करें?

डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड करते समय एक समस्या आ रही है जब आप अपना सभी जानकारी प्रविष्ट करते हैं अर्थात स्कूल कोड, अपना नाम, अपने पिता का नाम एवं जन्म तिथि लिखकर सबमिट पर क्लिक करते हैं, तो आपका डमी पंजीयन कार्ड नीचे शो (दिखता) नहीं करता है अर्थात आपको बताता है कि No Record Found मतलब कि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। इस समस्या का समाधान कैसे करेंगे एवं यह समस्या क्यों आ रही हैं, आप जान लीजिए No Record Found आने का कारण क्या हो सकता है जैसे कि-

  • आपका रजिस्ट्रशन विधालय के द्वारा नहीं किया गया हैं।
  • रजिस्ट्रेशन तो किया गया हैं, किंतु शुल्क जमा नहीं किया गया हैं।
  • आपके नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि में कुछ गलती हैं।
  • यदि आपके डिटेल्स में कुछ भी गलती हैं, तब भी आपका रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकगा।

इसके लिए आप अपने विधालय से संपर्क करें, एवं विधालय के यूजर आ.ई.डी. से डाउनलोड कराके अपनी सभी जानकारीयों का मिलान कर लें। यदि गलती हैं, तो रजिस्ट्रेशन कार्ड की दो प्रति विधालय में जमा करे। एक प्रति आप अपने पास रख लें।




मोबाइल के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड करें-

  • सबसे पहले Google Play Store पर जाएँ।
  • “BSEB Information App” को सर्च करें।
  • अप्लिकेशन को Download कर Install कर लें।
  • अब Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक www.ssonline.biharboardonline.com पर क्लिक करें।
  • App पर मांगे गए विवरण को भरें, तत्पश्चात Dummy Registration Card डाउनलोड करें।
Important Links

Download Dummy Registration Card: यहाँ क्लिक करें

Last Date Notice Download: यहाँ क्लिक करें।

Official Website: यहाँ क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top