JP University B.Ed Admission 2024 बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन 2 जून तक
JP University B.Ed Admission 2024: बीएड और शिक्षा शाखी 2024 की संयुका प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। तीन मई से आवेदन लिया जा रहा है। अंतिम तिथि दो जून निर्धारित है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही जेपीयू के बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा। प्रत्येक साल की तुलना में इसबार आवेदन प्रक्रिया विलम्ब से शुरू हुई है। इस बार भी एलएनएमयू को नोडल बनाया गया था। मालूम हो कि जेपीयू के अंतर्गत 15 बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नामांकन होता है।

सभी पात्रता और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए और इसे जमा करने के किसी अन्य तरीके पर विचार नहीं किया जाएगा। सभी पात्र/इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण जांचें और एकत्र करें। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि पढ़ें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से जांच लें।
JP University B.Ed Admission 2024
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होने पर बीएड कॉलेजों में होगा नामांकन
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही जेपीयू के बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा। प्रत्येक साल की तुलना में इसबार आवेदन प्रक्रिया विलम्ब से शुरू हुई है। इस बार भी एलएनएमयू को नोडल बनाया गया था। मालूम हो कि जेपीयू के अंतर्गत 15 बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नामांकन होता है।
उत्तीर्ण अभ्यर्थी लेते हैं द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला इंट्रेस टेस्ट उतीर्ण अभ्यर्थी नामांकन के बाद द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में शामिल होते हैं। बीएड पाठ्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, कंटेमाररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी और पेडागोगी ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी सहित अन्य विषयों की पढ़ाई करनी होती है। दो वर्षों में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें सफल होने के बाद ही बीएड की डिग्री प्राप्त हो पाती है।
JP University B.Ed Admission 2024
परीक्षा में पांच विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाते है ?
बीएड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होते है। कुल प्रश्नों का पूर्णांक 120 रहता है। गलत उतर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाती है।
- सामान्य अंग्रेजी से 15 प्रश्न
- सामान्य हिन्दी से 15 प्रश्न
- लॉजिकल एंड एनालिटिक रिजनिंग से 25 प्रश्न
- टीचिंग लर्निंग एंवायरमेंट इन स्कूल से 25 प्रश्न
- जेनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछे जाते हैं। गलत उतर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाती है।
15 बीएड कॉलेज है जेपीयू के अंतर्गत प्रमंडल के इन बीएड कॉलेजों में दाखिलाः
प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छपरा, सीवान और गोपालगंज के प्रकाश बीएड कॉलेज बनियापुर, जनार्दन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बंगरा दाउदपुर, सोलंकी बीएड कॉलेज छपरा, रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एकमा, बासुदेव सिंह मेमोरियल कॉलेज मशरक, मथुरा सिंह टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज, बैकुण्ठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अलमोरी सीवान, शुभवंती इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन, एवाईटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गुठनी, प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन तेफन, में दाखिला लिया जायेगा।
गोरख सिंह कॉलेज महाराजगंज, राजेंद्र किशोरी बोएड कॉलेज भगवानपुर, आचार्य द्रोण इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, श्याम साई इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशन मैरवा, महारानी पूनम साही बीएड कॉलेज हथुआ, एसआर ट्रेनिंग कॉलेज मीरगंज और गौतम बीएड कॉलेज भैसमारा, गड़खा में दाखिला लिया जायेगा।
Important Link
Official Website | Click Here |
Go to Home | Click Here |
Join Telegram Channel | Join Now |