Bihar Kharif Fasal Sahayata Online Form 2024

Bihar Kharif Fasal Sahayata Online Form 2024: बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ 2023 मौसम में फसल कटनी प्रतिवेदन के आधार पर चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सहायता राशि प्राप्त करने हेतु दस्तावेजों को अपलोड किया जाना आवश्यक है।

महत्‍वपूर्ण तिथियां

  • Apply Online Start Date: September 2024
  • Last Date Apply Online: 31 October 2024

आवेदन शुल्‍क

  • आवेदन शुल्‍क नहीं देने हैं, मुफ्त में आवेदन करना हैं।

आवेदक कृषकों के लिए https://state.bihar.gov.in/co-operative लिंक पर अपने आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर चयनित पंचायतों की स्थिति की जानकारी लेते हुए निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है:-

रैयत किसान के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

  1. अद्यत भू-स्‍वामित्‍व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2022) अथवा राजस्‍व रसीद )31 मार्च 2023 के पश्‍चात निर्गत।
  2. स्‍व-घोषणा पत्र

गैर-रैयत किसान हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज

  1. स्‍व-घाषणा पत्र (वार्ड सदस्‍य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्‍ताक्षरित)

रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज

  1. अद्यतन भू-स्‍वमित्‍व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2022) अथवा राजस्‍व (31 मार्च 2023) के पश्‍चात निर्गत
  2. स्‍व-घोषणा पत्र (वार्ड सदस्‍य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्‍ताक्षरित)

आवश्‍यक सुचना Bihar Kharif Fasal Sahayata Online Form 2024

  • चयनित पंचायतों के आवेदक किसानों को दस्तावेजों को अपलोड करने हेतु उनके निबंधित मोबाइल नम्बर पर भी लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • चयनित ग्राम पंचायत की सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी / प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक एवं IVRS (सुगम कॉल सेंटर 18001800110) की सहायता से देखा जा सकता है।
  • वैसे किसान जो लिंक के माध्यम से योजना के पोर्टल पर अपना दस्तावेज अपलोड नहीं कर सकते हैं, वे संबंधित प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से सम्पर्क कर दस्तावेज को पोर्टल पर अपलोड कर पायेंगे।
  • अधिक जानकारी के लिए https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा कॉल सेंटर (सुगम) टॉल फ्री नं0-18001800110 पर संपर्क करें।

आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्‍ताक्षर
  • राजस्‍व र‍सीद अथवा भू-स्‍वामित्‍व प्रमाण पत्र (LPC)
  • मोबाईल नंबर

Important Link

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Go to HomeClick Here

Join Bharat Result Telegram Channel

1 thought on “Bihar Kharif Fasal Sahayata Online Form 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top