Bharat Result

Bihar Board 10th Exam 2024 मैट्रिक परीक्षा जारी मूल पंजीयन कार्ड में त्रुटि का सुधार/ छूटे हुए विधार्थियों का ऑनलाईन पंजीयन अब 20 सितंबर तक

Bihar Board 10th Exam 2024: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2023 2024 ) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत छात्र / छात्राओं के जारी मूल पंजीयन कार्ड में परिलक्षित त्रुटि. / विसंगति का सुधार करने, एवं, पंजीयन / अनुमति आवेदन से वंचित / छूटे हुए छात्र / छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 16.09.2023 से 20.09.2023 तक की अवधि निर्धारित की जाती है।

Bihar Board 10th Exam 2024 मैट्रिक परीक्षा जारी मूल पंजीयन कार्ड में त्रुटि का सुधार/ छूटे हुए छात्र / छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन अब 20 सितंबर तक

2. विज्ञप्ति संख्या- पी0आर0 313 / 2023 के माध्यम से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2023-2024 ) में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति आवेदन से वंचित / छूटे हुए छात्र / छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 15.09.2023 से 18.09.2023 तक भरे जाने हेतु अवधि निर्धारित है, जिसे छात्रहित में दिनांक 20.09.2023 तक विस्तारित किया जाता है।


Bihar Board 10th Exam 2024

विद्यालय के प्रधान द्वारा छात्र / छात्रा के पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं मूल पंजीयन कार्ड में परिलक्षित त्रुटि / विसंगति का सुधार दिनांक 20.09.2023 तक ऑनलाईन किया जाएगा। साथ ही चालान नहीं निकल पाने अथवा अन्य किसी कारणवश निर्धारित शुल्क जमा नहीं होने पर वैसे विद्यालय प्रधान दिनांक 20.09.2023 तक बकाया शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके लिए समिति का पोर्टल लगातार खुला रहेगा।

See also  बिहार पंचायत लेखपाल भर्ती 2024, कुल 6570 पदों पर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन

 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2023 -2024)

यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी विद्यार्थी के मूल पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता / पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (i.e.A, E, K, Metc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार ही निर्धारित अवधि तक कराया जा सकता है। विद्यार्थी त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ मूल पंजीयन कार्ड की दो संशोधित प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे। इसमे से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।

दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगी। विदित हो कि विद्यार्थी के नाम, माता /पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदल दी गयी है, तो उनका पंजीयन रद्द किया जा सकता है।


आवश्यक सूचना

 उल्लेखनीय है कि पंजीयन / अनुमति आवेदन से वंचित जिन छात्र / छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 20.09.2023 तक भरा जाएगा, उनका मूल पंजीयन कार्ड दिनांक 21.09.2023 को जारी किया जाएगा। इसी प्रकार जिन छात्र / छात्राओं के मूल पंजीयन कार्ड में परिलक्षित त्रुटि / विसंगति का सुधार दिनांक 20.09.2023 तक किया जाएगा, उनका मूल संशोधित पंजीयन कार्ड भी दिनांक 21.09.2023 को जारी कर दिया जाएगा।

See also  SSC CHSL 2024 Notification Out

Important Link
School Login Direct Link
Download Registration Card Download Now
Official website Direct Link
Our Telegram Channel Join Now
Go to Home Official Link

Leave a Comment