Bharat Result

Bihar Board 12th Exam 2024 New Updates: इंटर परीक्षा कल से, 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, 1523 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा

Bihar Board 12th Exam 2024 New Updates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। कंट्रोल रूम 31 जनवरी सुबह 6 बजे से काम करने लगेगा। यह 12 फरवरी शाम 6 बजे तक तीन पालियों में कार्यरत रहेगा। परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर छात्र नियंत्रण कक्ष 0612-2232257 व 0612-2232227 पर सूचित कर समस्या का त्वरित समाधान कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट प्रतिबंधित हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के दायरे में होगी।

Bihar Board 12th Exam 2024 New Updates: इंटर परीक्षा कल से, 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, 1523 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा.

नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। वाट्सएप ग्रुप पर सूचनाओं का आदान प्रदान होगा। परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी। इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थान के प्रधान, सैद्धांतिक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक, शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जिला के लिए प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला पदाधिकारी को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में अनवरत कार्यरत रहेगा। छात्रों के अलावा भी परीक्षा संचालित होने के क्रम में किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नंबर संपर्क किया जा सकता है। अभिभावक भी संपर्क कर सकते हैं।

See also  Bihar Krishi Vibhag Bharti 2023 खुशखबरी ! बिहार कृषि विभाग में बम्फर भर्ती 15 अप्रैल तक 1041 पदों पर करें आवेदन, नि:शुल्क





Bihar Board 12th Exam 2024 New Updates

Important Time – Table

परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पूर्व पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा की पहली पाली 9.30 से है, छात्रों को 9 बजे तक हर हाल में प्रवेश कर जाना है। इसी प्रकार परीक्षा दोपहर दो बजे से परीक्षा है तो डेढ़ बजे तक प्रवेश कर जाना है। परीक्षा 12 फरवरी तक होगी। परीक्षा में 13,04, 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 6,77,921 छात्र व 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड ने राज्यभर में 1,523 केंद्र बनाए गए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहले दिन एक फरवरी को प्रथम पाली में जीवविज्ञान (विज्ञान) और दर्शनशाख (कला) की परीक्षा होगी। परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी। वहीं द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, जो 5:15 तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली में नौ बजे तक तथा द्वितीय पाली में 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।


Bihar Board 12th Exam 2024

 कंट्रोल रूम व वीडियोग्राफी की व्यवस्था

इंटर परीक्षा के सफल संचालन को कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम 31 जनवरी सुबह छह बजे से 12 फरवरी के शाम छह बजे तक काम करेगा। परीक्षा संचालन के क्रम में समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232257 या 0612-2232227 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक केंद्र में प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली में नौ बजे तक तथा द्वितीय पाली में 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। 

See also  BEL Recruitment 2023 Online Form Various Posts Notification Release, Download PDF, Apply Online Direct Link

केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर रहेगा। वस्तुनिष्ट एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा, अर्थात जितने प्रश्नों का हल किया जाना है, उससे दोगुने संख्या में प्रश्न पूछे जाएंगे. हर विद्यार्थी को बीएसईबी यूनिक आईडी जारी की गयी है। सभी विषयों में प्रश्न पत्र 10 सेट कोड में रहेगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। प्रश्न पत्र पढ़ने को 15 मिनट मिलेगा।वहीं, हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक होंगे। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू है।




Bihar Board 12th Exam 2024 New Updates

Important Link

Official Website Main Link
Go to Home Official Link
Bihar Board Official Channel Direct Link
Our Telegram Channel Join Now

Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the Examinees’ immediate Information and are not to be constituted as a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.

See also  DDA JE Recruitment 2023 Online Form Short Notification Out, Download PDF, Online apply now



Bihar Board 12th Exam 2024 New Updates: इंटर परीक्षा कल से, 13 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, 1523 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा.

Leave a Comment