Bihar Board Direct Recruitment 2023 बिहार बोर्ड ने विभिन्न पदों पर बम्फर भर्ती निकाली यहाँ से करें आवेदन

Bihar Board Direct Recruitment 2023 बिहार बोर्ड ने विभिन्न पदों पर बम्फर भर्ती निकाली यहाँ से करें आवेदन

बिहार बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया हैं। इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएंगी। Bihar Board Direct Recruitment 2023 इस भर्ती के लिए केवल Interview होगा, इसके बाद संविदा पर चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे बताया जा रहा हैं।




Bihar School Examination Board, Patna
Post Date 17 January 2023
Title of the Post Bihar Board Direct Recruitment 2023
Post Name Assistant, Or Various Pots
Total Vacancy 50 Posts
Walk-in-Interview Date 28 January 2023
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Go To Home Click Here




Bihar Board Direct Recruitment 2023 बिहार बोर्ड ने विभिन्न पदों पर बम्फर भर्ती निकाली यहाँ से करें आवेदन

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ) Bihar Board Direct Recruitment 2023

ये भर्ती अनुभवी Retired अभ्यर्थीयों की संविदा आधारित नियोजन हेतु दिनांक 28 जनवरी 2023 को सुबह मुख्यालय, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना-800017 में Walk-in-Interview आयोजित किया गया हैं, अर्थात् योग्यता वाले अभ्यर्थी 28 जनवरी 2023 को 11:00 सुबह समिति के मुख्यालय चले जाएंगे।




Application Fee (आवेदन शुल्क)

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थीयों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट देखें।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • मुख्य निगरानी पदाधिकारी और संयुक्त सचिव, क्षेत्रीय कार्यालयः भारतीय प्रशासनिक सेवा/बिहार प्रशासनिक सेवा/बिहार शिक्षा सेवा के सेवानिवृत पदाधिकारी अथवा केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की परीक्षा समिति (Examination Board) के सेवानिवृत पदाधिकारी।
  • प्रशाखा पदाधिकारीः राज्य सरकार/केन्द्र सरकार अथवा केन्द्र/राज्य सरकार की परीक्षा समिति (Examination Board) के सेवानिवृत (Retired) पदाधिकारी।

नोटः बिहार विधालय परीक्षा समिति से सेवानिवृत हुए प्रशाखा पदाधिकारी को नियोजन में प्रथामिकता दी जाएगी।

  • सहायकः बिहार विधालय परीक्षा समिति के सेवानिवृत सहायक।

कुल पदों की संख्याः 50 पद

पद का नाम कुल रिक्ति
मुख्य निगरानी पदाधिकारी 01
संयुक्त सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय 01
प्रशाखा पदाधिकारी 22
सहायक 26
कुल पद 50

भर्ती के लिए Walk-in-Interview कहाँ होगा

अभ्यर्थी उपर्युक्त पदों पर संविदा आधारित नियोजन के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्यालय, सिन्हा लाईब्रेरी रोड, पटना-800017 में दिनांक 28.01.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से वॉक-इन-इन्टरव्यू (Walk-in-Interview) में अपना बायो-डाटा / आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की मूल एवं स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे, जहाँ उनका Interview प्रत्यक्ष / वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया जायेगा।



संविदा पर नियोजन हेतु आवश्यक शर्तें

  1. Retired अभ्यर्थियों के लिए प्रथम बार अनुबंध की अवधि ग्यारह माह की होगी के बाद सेवा Satisfactory होने पर एवं आवश्यकतानुसार अवधि विस्तार किया जाएगा
  2. Retired  अभ्यर्थियों के लिए नियोजन हेतु अधिकतम उम्र 65 वर्ष होगी।

आवेदन पत्र का प्रारूप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के विभागीय वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।




Important Links
Walk-in-Interview Notice Click Here
Official Website Click Here
Join Bihar Board Official Click Here

नोट- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से दिनांक – 28 फरवरी 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले प्रशाखा पदाधिकारी / सहायक भी इस नियोजन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। यदि दिनांक 28.02.2023 को सेवानिवृत्त होनेवाले प्रशाखा पदाधिकारी / सहायक का चयन होता है तो उनका नियोजन उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत किया जायेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top