Bihar Board Inter (10+2) Final Admit Card Exam 2023 -आज जारी किया गया अंतिम प्रवेश पत्र, यहाँ से करें डाउनलोड
आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 का अंतिम प्रवेश पत्र (Final Admit Card) जारी कर दिया हैं। Bihar Board Inter (10+2) Final Admit Card Exam 2023 इस लेखन की मदद से आपको बताया जाएगा, कि आप कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आज दिनांक 17 जनवरी 2023 को बोर्ड ने फाइनल एडमिट कार्ड जारी करने की नोटिस जारी कर दिया हैं।
Table of Contents
Bihar School Examination Board, Patna | |
Post Date | 17 January 2023 |
Title of the Posts | Bihar Board Inter (10+2) Final Admit Card Exam 2023 |
Advt. No. | P.R. 17/2023 |
Dummy Admit Card Issue Date | 05 November 2022 |
2nd Dummy Admit Card Issue Date | 24 November 2022 |
Final Admit Card Issue Date | 16 January 2023 |
Last Date Download Admit Card | 31 January 2023 |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Go To Home | Click Here |
Bihar Board Final Admit Card Official Notice Exam 2023
इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 दिनांक 01.02.2023 से दिनांक 11.02.2023 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट inter23.biharboardonline.com पर अपलोड / जारी कर दिया गया है, जो दिनांक 31.01.2023 तक उपलब्ध रहेगा।
Bihar board inter final admit card 2023
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान से अनुरोध है कि उनके शिक्षण संस्थान से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के आधार पर एक समेकित विवरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे। विधार्थी खुद से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि / पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे। यह प्रवेश पत्र मात्र सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जारी किया गया है।
BSEB 12th Exam 2023 Final Admit Card
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा छात्र / छात्राओं का ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण / परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश पत्र जारी किया गया था। प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटियों का ऑनलाईन सुधार करने हेतु समिति द्वारा अनेक विज्ञप्ति के माध्यम से अवसर दिया गया था। त्रुटियों के ऑनलाईन संशोधन के पश्चात् ही परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जारी किया गया है। किसी भी शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा परीक्षा केन्द्रों के केन्द्रधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के जारी प्रवेश पत्र में अंकित विषय / विषयों में किसी भी परिस्थिति में न तो सुधार किया जाएगा और न ही भिन्न विषय से परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा।
यदि किसी शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में अंकित विषय में सुधार कर भिन्न विषय की परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा, तो वैसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया जाएगा और संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार से कर दिया जाएगा, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। यह प्रवेश पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जांच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा सैद्धान्तिक विषय / विषयों की परीक्षा में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।
Bihar Board Inter Notice Update Exam 2023
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान को निदेश दिया जाता है कि जो छात्र / छात्रा +2 विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर- उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित है, उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जायेगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किसी भी गैर- उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यन्त गंभीरता से लिया जायेगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
Bihar Board Inter New Update
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्राओं का शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन सूचीकरण / परीक्षा आवेदन मरा गया है, लेकिन कतिपय शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा कुछ छात्र / छात्रा का ऑनलाईन सूचीकरण एवं अथवा परीक्षा आवेदन भरे जाने के मद में निर्धारित शुल्क अभी तक जमा नहीं किया गया है या कम शुल्क जमा किया गया है, वैसे छात्र / छात्रा का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेदार होंगे। वैसे छात्र / छात्रा जिनका सूचीकरण एवं अथवा परीक्षा के मद में शुल्क जमा नहीं है, उनका बकाया शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा दिनांक 25.01.2023 तक जमा कर दिया जाएगा, तो परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व उनका प्रवेश पत्र जारी किया जा सकता
Important Link |
|
Download Final Admit Card (By school) | Click Here |
Final Admit Card Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
विशेष रूप से अंकनीय है कि प्रवेश पत्र वितरण की पूरी प्रक्रिया में कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार का ध्यान अवश्य रखा जाय।
ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नं०-0612-2230039 अथवा ई-मेल आईडी-reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
13