Bihar Board Inter Exam 2025: अब विधार्थी 15 फरवरी 2025 तक जुता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं

Bihar Board Inter Exam 2025: अब विधार्थी 15 फरवरी 2025 तक जुता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं: इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन यानी गुरुवार से परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। छह से 15 फरवरी तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों का परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा। इसका पालन सभी परीक्षा केंद्रों पर करना होगा।

परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा 9.30 बजे दोपहर से 12.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5.15 बजे तक चलेगी।

Bihar Board Inter Exam 2025: अब विधार्थी 15 फरवरी 2025 तक जुता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं

  • मौसम सामान्य होते ही बदला आदेश, छह से 15 फरवरी तक के लिए लगी रोक 

इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के तीसरे दिन, बुधवार को पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा हुई। वहीं, द्वितीय पाली में भूगोल व बिजनेस स्टडी की परीक्षा हुई। फिजिक्स में शामिल होने के लिए 6,39,685 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था। भूगोल एवं वाणिज्य संकाय में बिजनेस स्टडी विषय के 4,90,382 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा हुई। पटना जिला में भी दोनों पालियों में परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। फिजिक्स विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 41,333 परीक्षार्थियों तथा भूगोल एवं बिजनेस स्टडी परीक्षा में 20,887 परीक्षार्थी शामिल हुए।

See Also.

कठिन लगा फिजिक्स का प्रश्न

इंटर परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए फिजिक्स की परीक्षा हुई। बायलाजी के विद्यार्थियों को फिजिक्स के कई प्रश्न कठिन लगे। वहीं, गणित वाले विद्यार्थी के लिए फिजिक्स का पेपर आसान था। फिजिक्स में पूछे गए आब्जेक्टिव प्रश्नों ने सभी को परेशान किया।

Bihar Board Inter Exam 2025: अब विधार्थी 15 फरवरी 2025 तक जुता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं: इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन यानी गुरुवार से परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। छह से 15 फरवरी तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों का परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा।

आज दो पाली में होगी अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा

इंटर परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से 5.15 बजे तक चलेगी।

विद्यार्थियों के फोटो के साथ प्री-प्रिंटेड उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर है, जिसपर नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि पहले से दर्ज रह रहा हैं। परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्रों का 10 Set- A, B, C, D, E, F, G, H, I and J तैयार किया गया है। इससे हर 10 विद्यार्थी को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र दिया जा रहा हैं।

Important Link

Download Official Notice: Click Here

Official Website: Click Here

Join Telegram Channel: Click Here

Go To Home: BharatResult.Net

Also Read.

Picture of Vandana Sharma

Vandana Sharma

I'm Vandana Sharma. I have recently started writing articles on website. I have completed my graduation from Central University. Along with studies, I have a hobby of writing articles on websites.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top