Bihar Rojgar Mela 2025: अब इन-इन जिलों में लग रहां हैं, राेजगार मेला, आज से मेला शूरू है, 11फरवरी 2025 तक लगेगा

Bihar Rojgar Mela 2025 – फिर सुनहरा मौका बिहार में फिर लग रहा हैं रोजगार मेला दिनांक 07 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक कुल 09 जि‍लों में लग रही हैं राेजगार मेला, बिहार सरकार जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रही हैं। जो इच्‍छूक एवं योग्‍य अभ्‍यर्थी हैंं, वे इस मेला में जाकर अपनी योग्‍यता अनुसार नौकरी ले सकते हैं।

Bihar Rojgar Mela 2025: अब इन-इन जिलों में लग रहां हैं, राेजगार मेला, आज से मेला शूरू है, 11फरवरी 2025 तक लगेगा

See Also.

Bihar Rojgar Mela 2025: रोजगार मेंला में जाे भी अभ्‍यथी शामिल होंगे, उनके योग्‍यता के अनुसार नौकरी द‍ि जाएगी।  जिसके लिए जिलों में रोजगार मेला लगाए जाएंगे,  रोजगार मेला 07 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक इसका अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है अलग-अलग तिथि पर अलग-अलग जिला में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जो व्यक्ति रोजगार मेला में आवेदन करना चाहते हैं अर्थात इस रोजगार मेला में शामिल होना चाहते हैं, उन सभी को एन.सी.एस. पोर्टल https://www.ncs.gov.in पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Also Read.

रोजगार मेला संबंधित Important Dates

  • रोजगार मेला लगाए जाने की तिथिः 07 February 2025
  • रोजगार मेला लगाए जाने की आखरी तिथिः 11 February 2025

Time of Bihar Rojgar Mela 2025

  • समयः पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक

Bihar Rojgar Mela 2025 रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण निर्दश

  • भाग लेने वाले अभ्यर्थी को N.C.S Portal:-www.ncs.gov.in पर निबंधन कराना आवश्यक होगा।
  • आयोजन स्थल पर भी निबंधन की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
  • भाग लेने वाले नियोजकों को NCS Portal:-www.ncs.gov.in पर निबंधित होना आवश्यक होगा।
  • विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित जिला के नियोजनालय कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

रोजगार मेला कहाँ किस तिथि को लगाए जाएंगें?

क्र.सं.जिला का नामनियोजन मेला की तिथिस्तरअवधिआयोजन स्थलमोबाईल नं0
01.डालमियानगर07-02-2025जिला स्तरीयएक दिवसीयसंयुक्‍त श्रम भवन, डालमियानगर9117484370
02.सिवान08-02-2025जिला स्तरीयएक दिवसीयगांधी मैदान, सिवान6154244808
03.गया08-02-2025प्रमंडल स्तरीयएक दिवसीयगवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज का मैदान, गया9060142302
 04.मोतिहारी08-02-2025जिला स्तरीय  एक दिवसीयकृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकाठी, मोतिहारी7261812816
05.समस्‍तीपुर09-02-2025जिला स्तरीयएक दिवसीयहोली मिशन हाई स्‍कूल, समस्‍तीपुुर8084869321
06.जंदाहा, वैशाली09-02-2025जिला स्तरीयएक दिवसीयरामावतार सहाय उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय का मैदान, जंदाह6224467006
07.गाेपालगंज10-02-2025जिला स्तरीयएक दिवसीयमिंज स्टेडेयम, गोपालगंज6156228488
08.जमुई11-02-2025जिला स्तरीयएक दिवसीयश्री कृष्‍णा सिंंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई7004979154
09.जहानाबाद11-02-2025जिला स्तरीयएक दिवसीयगांधी मैदान, जहानाबाद6114356978

आवश्यक दस्तावेज Bihar Rojgar Mela 2025

  • Resume/CV
  • Aadhar Card
  • Pan Card/Voter ID Card
  • Matric Certificate/Marksheet
  • Intermediate Certificate/Marksheet
  • Graduation Certificate/Marksheet (If Available)
  • Post Graduation Certificate/Marksheet (If Available)
  • P.HD Certificate (If Available)
  • Cast Certificate
  • Niwash Praman Patra
  • Income Certificate
  • Technical Qualification (Such As ITI, Computer, Diploma Etc.)
  • Other Documents (If Available)

Bihar Rojgar Mela 2025: अब इन-इन जिलों में लग रहां हैं, राेजगार मेला, आज से मेला शूरू है, 11फरवरी 2025 तक लगेगा

Important Links
Registration NCS PortalClick Here
Login to the NCS PortalClick Here
Default WebsiteClick Here
Go To HomeClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Read Also.

Picture of Vandana Sharma

Vandana Sharma

I'm Vandana Sharma. I have recently started writing articles on website. I have completed my graduation from Central University. Along with studies, I have a hobby of writing articles on websites.

Faqs of Bihar Rojgar Mela 2025

दिनांक ०१ फरवरी २०२५ से ०६ फरवरी २०२५ तक बिहार के जीलों में लग रहा हैं, राेजगार मेला।
इस मेंला में सभी लोग याग्‍य अभ्‍यथी भाग ले सकते हैं। यहा कोई योग्‍यता फ‍ीक्‍स नहीं हैं कि खास योग्‍यता ही चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top