बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से, परीक्षा सेंटर पर 01 घंटा पहले पहुँचे, सूई वाली घड़ी पहन कर जा सकने हैं, डिजिटल नहीं
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से: बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शनिवार को प्रारंभ होगी। परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। प्रत्येक जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिनपर परीक्षार्थियों को हर तरह की सुविधा मौजूद रहेगी। राज्यभर में 12.92 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 6.41 लाख परीक्षार्थी विज्ञान में, 6.15 लाख परीक्षार्थी कला में तथा 35 हजार परीक्षार्थी कॉमर्स की परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। धारा 144 लगा दी गई है, परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध है। कोई इलेक्ट्रानिक सामान या घड़ी नहीं ले जा सकते हैं। सूई वाली घड़ी ले जाने की अनुमति है।
Read Also.
- Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025
- RRB Group D Recruitment Online Form 2024 for 32,438 Posts.
- Bihar Beltron Exam Answer Key 2025, Download Answer Key with Question, How to Objection to Answer Key, Direct link to Answer Key Link
दो स्तर पर होगी चिट-पूर्जी की जांच, बाधा डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई :
परीक्षा केद्रों पर दो स्तर पर सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग (चिट पुों की जांच), तीन स्तर पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा प्रारंभहोने के समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने परीक्षा के सफल, स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं कड़ाई के साथ संचालन करने के संबंध में सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने को कहा है। बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
उड़नदस्ता करेगी केंद्रों का दौरा, केंद्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के दौरान भ्रमणशील रहेंगे साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहने का निर्देश देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति यथा-जोनल, सब जोनल तथा सुपर जोनल स्तर पर की गई है। साथ ही, परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। हर 25 परीक्षार्थी पर प्रतिनियुक्त एक वीक्षक द्वारा परीक्षा कक्ष में।
See Also.
- RRB Group D Recruitment Online Form 2024 for 32,438 Posts, Eligibility Criteria, Age Limit, How to Apply
- Bihar Rojgar Mela 2025, बिहार में लग रहा हैं, राेजगार मेला, बिना परीक्षा के नौकरी, जाने कहा, कब लग रहा हैं मेला
दीवार फांदने वाले दो वर्ष के लिए परीक्षा से होंगे निष्कासित, मदद करने वाले पर एफआईआर :
दीवार फांदने वाले संबंधित परीक्षार्थी को 2 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा तथा उसके तथा मदद करने विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। साथ ही, ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देनेवाले उस परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
दिव्यांग परीक्षार्थी के लिए सुविधा:
दिव्यांग विद्यार्थी के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। दिव्यांग विद्यार्थियों को क्षतिपूर्ति के लिए प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
फोटो प्रिंटेड उत्तरपुस्तिका व ओएमआर मिलेगी, प्रश्नपत्र 10 सेट में
विद्यार्थियों के फोटो के साथ प्री-प्रिंटेड उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर रहेगा, जिसपर नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि पहले से दर्ज रहेगा। परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्रों का 10 सेट- ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आइ, जे तैयार किया गया है। इससे हर 10 विद्यार्थी को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे तथा पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के पहले दिन प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक में बॉयोलॉजी व फिलॉसिफी की परीक्षा होगी। पहली पाली में राज्यभर में 5,04,657 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह तक में कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 75281 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
- 6.41 लाख विज्ञान, 6.15 लाख कला और 35 हजार परीक्षार्थी कॉमर्स में होंगे शामिल, हर जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र
- परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश की अनुमति
Also Read.
- Indian Post Office Recruitment 2025 डाक विभाग में कार ड्राइवर के पद के लिए 10वीं पास करें आवेदन ।
- Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025, Eligibility Criteria, How to Apply, Notification Out, Direct Link to Registration
- Bihar Board 12th Practical Exam Admit Card Exam 2025, बिहार बोर्ड ने जारी किया १२वीं का प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड
- Bihar Anganwadi Sevika Recruitment Online Form 2025, Eligibility Criteria, How to Apply, Notification Out, Direct Link to Registration
- Bihar Beltron Exam Answer Key 2025, Download Answer Key with Question, How to Objection to Answer Key, Direct link to Answer Key Link