Bihar Board Inter Spot Admission Re-Open Online Form 2024

Bihar Board Inter Spot Admission Re-Open Online Form 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटर सत्र 2024-26 में स्पॉट नामांकन की तिथि 21 November 2024 तक विस्तारित कर दी गयी है. परीक्षा समिति ने कहा है कि सत्र 2024-26 में 11 वीं में स्पाट राउंड के तहत विद्यार्थी प्लस टू स्कूलों में से  तक नामांकन करा सकते हैं।

परीक्षा समिति ने कहा है कि इंटर विद्यालयों के प्राचार्य स्पाट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों की जानकारी साझा करेंगे। स्पाट नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, वहां नामांकन के लिए प्राचार्य से मिल कर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सकेंगे। सीबीएसई, सीआइएससीई एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पाट नामांकन करा सकते हैं।  छात्र ओएफएसएस के माध्यम से अब 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board Inter Spot Admission Re-Open Online Form 2024


Bihar Board Inter Spot Admission Re-Open Online Form 2024

विभिन्न 10+2/इण्टर महाविद्यालय के प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों संबंधी सूचना अपने विद्यालय / महाविद्यालय के न्यूनतम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे। स्पॉट नामांकन हेतु इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, वहाँ नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सकेंगे। C.B.SE, C.I.S.C.E एवं अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं।


 बिहार बोर्ड  इंटर स्पॉट नामांकन सत्र 2024-26

ओएफएसएस नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम, द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी, जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करा होगा, अन्यथा वे इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे।

वैसे शिक्षण संस्थान जहां तकनीकी या अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाइन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।


Bihar Board Inter Spot Admission 2024 Important Instructions

OFSS नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम / द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के पश्चात स्लाईड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाईड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रद्द हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाईन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे।

इसी क्रम में सूचित किया जाता है कि वैसे शिक्षण संस्थान जहाँ कतिपय तकनीकी एवं अन्य कारणों से नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन को ऑनलाईन अपडेशन नहीं किया जा सका है, वैसे विद्यार्थियों को भी स्पॉट नामांकन की अवधि के दौरान ऑनलाईन अपडेशन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

Important Link
Apply Form > Click Here
Re-Open Notice > Click Here
Official Website Click Here
Go to Home Click Here
Our Telegram Channel Join Now

Read Also:

Picture of Ranjan Sharma

Ranjan Sharma

My name is Ranjan Sharma, and I am from Siwan, Bihar. I am a Professional blogger I started my blogging journey 08 Years ago, and since then, I have been continuously writing. I enjoy writing about Bharat Result, Sarkari Jobs, Yojana, Results, Admit Card because I believe I can offer something new and interesting to my readers.
The main purpose of my blog is sharing information. My goal is to ensure that my readers learn something new with every article and enjoy reading them.

All Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top