Bihar General Medical Officer Recruitment 2025, बिहार स्‍वस्‍थ विभाग में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर निकली बम्‍फर भर्ती, यहां से करें आनलाईन आवेदन

Bihar General Medical Officer Recruitment 2025: स्वास्थ्य विभाग, बिहार पटना के अन्तर्गत सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (General Medical Officer) के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सुयोग्य उम्मीदवारों (जो भारत के नागरिक हों) से बिहित प्रपत्र में आयोग के वेबसाईट www.btsc.bihar.gov.in पर दिनांक-11.03.2025 से 08.04.2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Table of Contents

See Also.

Union Bank of India
Post Update11 March 2025
Name of the PostBihar General Medical Officer Recruitment 2025, बिहार स्‍वस्‍थ विभाग में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर निकली बम्‍फर भर्ती, यहां से करें आनलाईन आवेदन
Post NameGeneral Medical Officer (सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी)
Total Vacancy667 Post
Apply Online Start Date11 March 2025
Last Date Apply Online08 April 2025
Job LocationBihar
Official WebsiteClick Here
Go to HomeClick Here
Join Telegram ChannelJoin Now

Bihar General Medical Officer Recruitment 2025, बिहार स्‍वस्‍थ विभाग में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर निकली बम्‍फर भर्ती, यहां से करें आनलाईन आवेदन

महत्‍वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • Online Apply Last Date: 11 March 2025
  • Apply Online Last Date: 08 April 2025

आवेदन शुल्‍क (Application Fee)

  • सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: Rs. 600/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी): Rs. 150/-
  • आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी निवासी): Rs. 150/-
  • राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष हों: Rs. 600/-

अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन शुल्क डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से Online Mode से ही जमा किया जायेगा एवं रसीद की प्रति आवेदक के पास सुरक्षित रखा जायेगा। (Note:- Payment of fee shall be accepted through online mode only.)

        ऑनलाईन भुगतान में अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा। 

योग्यता (Eligibility Criteria)

शैक्षणिक अर्हताः

किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय जो भारतीय चिकित्सा परिषद् (M.C.I.) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद् (N.M.C.) से मान्यता प्राप्त हो, से एम०बी०बी०एस० स्नातक या समकक्ष की योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल एक्ट 1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित ।

                        यदि विदेशी विश्वविद्यालयों से साढ़े 4 वर्षों का एम०बी०बी०एस० कोर्स एवं 01 वर्ष का रोटेटिंग इन्टर्नशीप किया गया है तथा MCI द्वारा आयोजित FMGE परीक्षा पास हो और यदि वह विदेशी विश्वविद्यालय MCI से मान्यता प्राप्त है तो उनके डिग्री को मान्यता दी जायेगी तथा वैसे अभ्यर्थी सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद के लिए शैक्षणिक रूप से योग्य माने जायेंगे।

प्रशिक्षण एवं अनुभवः

भारतीय चिकित्सा परिषद् एवं सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पताल / संस्थान में 12 माह का अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण अनिवार्य है। इन्टर्नशीप में एक दिन का भी टूट नहीं होना चाहिए, कारण चाहे जो भी हो।

उम्र सीमा (Age Limit as on 01-08-2024)

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age:
    • General: 37 years
    • General (Female): 40 years
    • BC/EBC (Male/Female): 40 years
    • SC/ST (Male/Female): 42 years

कुल पदों की संख्‍या:- 667

पदों की विवरण

Bihar General Medical Officer Recruitment 2025, बिहार स्‍वस्‍थ विभाग में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर निकली बम्‍फर भर्ती, यहां से करें आनलाईन आवेदन

Important Documents for Uploaded

  • Matriculation का मूल प्रमाण-पत्र
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से M.B.B.S. के सभी वर्षों का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र या औपबंधिक (Provisional) प्रमाण-पत्र
  • राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग अथवा राज्य के मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउन्सिल से स्थायी निबंधन का निबंधन प्रमाण-पत्र (सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रविष्टि सहित)
  • मान्यता प्राप्त अस्पताल / संस्थान में इन्टर्नशीप प्रशिक्षण / अनुभव का मूल प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र / क्रिमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र
  • स्थायी निवास/आवासीय प्रमाण-पत्र
  • बिहार राज्य के स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती / नाती/नतीनी का प्रमाण-पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
  • कार्यानुभव प्रमाण-पत्र (विहित प्रपत्र में)

चयन की प्रक्रिया (Selection Process)

लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के माध्यम से -लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रमः-

  1. प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
  2. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल अंक 400 होंगे।
  3. अधियाची विभाग द्वारा निर्धारित M.B.B.S. स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेगें। उक्त पाठ्यक्रम आयोग के Website पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।
  4. उक्त परीक्षा एक से अधिक पालियों में Computer Based Test के माध्यम से आयोजित किया जाएगा एवं एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।
  5. परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर हेतु 04 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर हेतु (01) अंक काटा जाएगा।
  6. उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षा-फल घोषित किया जाएगा।
  7. प्रतियोगिता परीक्षा हेतु न्यूनतम अर्हतांक 30 प्रतिशत होगा।

नोट: अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक नोटिस अवश्‍य पढेे।

Union Bank of India Apprentice Recruitment 2025 for 2691 Post, परीक्षा का प्रारूप, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन एवं अन्‍य जानकारी

आवेदन प्रक्रिया (Bihar General Medical Officer Recruitment 2025, बिहार स्‍वस्‍थ विभाग में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर निकली बम्‍फर भर्ती, यहां से करें आनलाईन आवेदन)

Bihar General Medical Officer Recruitment 2025, बिहार स्‍वस्‍थ विभाग में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर निकली बम्‍फर भर्ती, यहां से करें आनलाईन आवेदन

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट https://btsc.bihar.gov.in/ पर जाए।
  • फिर Recruitment (https://btsc.bihar.gov.in/recruitment) लिंक पर क्लिक करें।
  • 19/2025 विज्ञापन पर आपको क्लिक करने हैं।
  • पुन: आवेदन का पेज खुल जाएगा।
  • यहां से आपको आवेदन कर लेने हैं।
Bihar General Medical Officer Recruitment 2025, बिहार स्‍वस्‍थ विभाग में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पदों पर निकली बम्‍फर भर्ती, यहां से करें आनलाईन आवेदन
Important Link
Apply OnlineClick Here
Log InClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Go To HomeBharatResult.Net
Join Telegram ChannelJoin Now

Also Read.

Picture of Author

Author

I am a Professional blogger I started my blogging journey 08 Years ago, and since then, I have been continuously writing. I enjoy writing about Bharat Result, Sarkari Jobs, Yojana, Results, Admit Card because I believe I can offer something new and interesting to my readers.

More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bharat Result
Scroll to Top