Bharat Result

Bihar Inter Examination Form online Exam 2024 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाया गया

Bihar Inter Examination Form online Exam 2024: इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु . दिनांक 22.09.2023 तक अवधि विस्तार के संबंध में विधार्थी उनके जिलाध्यमिक शिक्षा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है. कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सूत विद्यार्थियों का समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोडकर दिया गया है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 22 September 2023 तक तिम तिथि बढ़ाया गया है। 

Bihar Inter Examination Form online Exam 2024 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाया गया

कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण जांचें और एकत्र करें। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि पढ़ें। आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से जांच लें।

See also  CRPF Apply Online Form 2023 -ASI (Steno) Or HC (Ministerial), Eligibility Criteria, Notification PDF (Start Now)
Bihar Board Intermediate Annual Examination, 2024
Post Update 09 September 2023
Organization Board Name Bihar School Examination Board, Patna
Name of the Post Title Bihar Inter Examination Form online Exam 2024
Advt. No. P.R. 305/2023
Fill Examination Form Last Date 22 September 2023
Fee payment Last Date 22 September 2023
Official Website Check Now
Go to Home Official Link
Our Telegram Channel Join Now

Bihar Inter Examination Form online Exam 2024

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है जो नम्नलिखित हैं –

i )सत्र 2022-24 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए :-

यह प्रपत्र दो खण्डों यथा खंड – A एवं खण्ड-B में है। खंड – A में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है उसमे विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़छाड़ परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खण्ड-B में क्रमांक 18 से 35 तक जाना है।

॥ ) सत्र 2022-24 के पूर्व के सूत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं क्वालिफाई कोटि के विद्यार्थियों के लिए :-

यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खंड – A एवं खण्ड-B के) , है जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववती परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी समुन्नत परीक्षार्थी एवं क्वालिफाइंग परीक्षार्थी के रूप में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित चाहते हैं।

See also  Assam Rifles Recruitment Rally 2023 Apply for Technical and Tradesmen Group B & C Various Posts

Important Instruction

इंटर परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने हेतु वैसे विद्यार्थी जिनका सूचिकरण आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाईन भरा गया है. और बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद अभी तक उनका सूचीकरण शुल्क जमा नहीं किया गया है. के बकाया सूचीकरण शुल्क की राशि अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. अन्यथा उनका समिति के पोर्टल पर सूचीकरण कार्ड एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा. जिसका सम्पूर्ण तत्संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।


Examination Fee

+2 विद्यालय / महाविद्यालय को सूचित किया जाता है की जिनका सूचीकरण के मद में बकाया शुल्क अभी तक जमा नहीं किया गया है उन छात्र / छात्रा का Registration card अपलोड नहीं किया गया है l कृपया सूचीकरण के मद में बकाया शुल्क जमा कर Registration Card Download करे।

Bihar Inter Examination Form online Exam 2024 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाया गया


Important Link
Download Examination Form Science || Commerce || Arts
मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र Download Now
Notification Download Now
BSEB Official Website Official Link

 

Note: ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार को असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर 0612-2230039 अथवा E-mail ID: [email protected] पर सूचित कर समस्या का निराकरण जा सकता है।

Leave a Comment