Bihar ITI Counselling 2023: काउंसलिंग के पहले ये सभी दस्तावेज रखें तैयार, अन्यथा नामांकन से बंचित हो सकते हैं।
Bihar ITI Counselling 2023: काउंसलिंग के पहले ये सभी दस्तावेज रखें तैयार, अन्यथा नामांकन से बंचित हो सकते हैं। बिहार आई.टी.आई का कल 2 जुलाई 2023 को रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। अर्थात रैंक कार्ड जारी कर दिया गया हैं। इस बार 2023 में दो तरह का रैंक कार्ड जारी किया गया हैं। एक District Wise एवं Open Merit Rank Card जारी किया गया हैं। अब रैंक कार्ड जारी होने के बाद बहुत जल्द ही काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। काउंसलिंग के पहले ये सभी दस्तावेज रखें तैयार, अन्यथा नामांकन से बंचित हो सकते हैं।

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो इस लेख की मदद से आप लोगों को दस्तावेजों की सूची दी जाएगी जिसे आपको बनवा लेना यदि है तो ठीक है नहीं है तो उसे बनवा लो काउंसलिंग में भाग लेने के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। उसके बाद दूसरा, तीसरा मेरिट जारी होने के बाद यदि संस्थान में कुछ सीट बचता हैं, तो स्पॉट एडमिशन के तहत नामांकन हो जाएगा।
Bihar ITI Counselling 2023 निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगीः-
- Original ITICAT Admit Card 2023
- Rank Card of ITICAT 2023
- Print out of Choice Slip
- Download print of Online filled Application Form (Part-A & Part -B [Hardcopy]) ITICAT-2023
- The Verification Slip is downloaded along with the Allotment order in 2 copies.
- 6 Copies of the passport-size Photograph which was pasted on the Admit Card ITICAT-2023
- Cast Certificate (Original)
- Residence Certificate (Original)
- Income Certificate (Original)
- Aadhar Card (Original)
- Admit Card of Matric (Original)
- Matric Marksheet (Original)
- Provision Certificate (Original)
Bihar ITI Counselling 2023: काउंसलिंक कार्यक्रम कब जारी किया जाएगा?
बिहार आई.टी.आई. का रैंक कार्ड कल 02 जुलाई 2023 को जारी कर दिया गया हैं। रैंक कार्ड जारी करने के बाद अब काउंसलिंग का प्रोग्राम जारी किया जाएगा जब काउंसलिंग का प्रोग्राम जारी किया जाएगा। इस लिस्ट की मदद से आप लोगों को सूचित किया जाएगा, जब काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा, तो उसमें सभी जानकारी आपको दिया जाएगा, कि काउंसलिंग कब-से-कब तक होगा एवं मेरिट लिस्ट पहला, दूसरा एवं तीसरा मेरिट लिस्ट कब जारी किया जाएगा। उसके द्वारा ही आपका नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होगी।