Bihar MKUY Snatak 2023 बिहार स्नातक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आनलाइन फार्म, आवेदन शुरू, ऐसे करें 50 हजार हेतु आवेदन

Bihar MKUY Snatak 2023: विभागीय संकल्प संख्या-15/ पी 05-07/2018-367 दिनांक-13.02.2021 के आलोक में राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त रु० 50,000/- (पचास हजार रुपये) मात्र दिया जाना है। बिहार स्नातक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आनलाइन फार्म, आवेदन शुरू, ऐसे करें 50 हजार हेतु आवेदन, यह राशि सीधे लाभुक के खाते में अंतरित की जायेगी। इस योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो निम्न शर्तों को पूरी करती हो:-

Bihar MKUY Snatak 2023 बिहार स्नातक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आनलाइन फार्म, आवेदन शुरू, ऐसे करें 50 हजार हेतु आवेदन




योग्यता (Eligibility Criteria) Bihar MKUY Snatak 2023

  • बिहार के स्थायी निवासी हो।
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / संस्थानों से दिनांक 31.03.2021 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो।
  • राज्य के अंगीभूत एवं मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों (खुला विश्वविद्यालय सहित ) से दिनांक 31.03.2021 के उपरान्त स्नातक / स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता प्राप्त छात्राएँ ऑनलाईन पोर्टल से कर सकती हैं।
  • ऑनलाईन आवेदन करते समय लाभार्थी ऑनलाईन निर्देशों का पालन करें। आवेदन स्वीकृत होने पर लाभुक के मोबाईल पर सूचना प्राप्त होगी।
  • पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय द्वारा Upload किये गये परीक्षाफल से जाँच के उपरान्त विभाग के स्तर से राशि लाभुक के खाता में अंतरित करने की कार्रवाई की जायेगी।
  • योजना का लाभ प्राप्ति हेतु लाभुक का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित किसी शाखा में हो।




आनलाईन आवेदन कहाँ से करें?

आनलाईन आवेदन आप खुद से भी कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं। अधिकारिक वेबसाईट medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021 पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन आप खुद से भी कर सकते हैं।

How to Registration (आवेदन कैसे करें)

  1. Click on the URL
    1. medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021/PMS/StudentRegistration.aspx
  2. Enter Your University Registration Number.
  3. Enter Father’s Name.
  4. Enter Marksheet Number as per your mark sheet.
  5. Click on the Get Detail Button.
  6. The valid student name will be displayed. If you find the details are correct then click on proceed, button else contact the university for any discrepancy.
  7. Verify your Aadhaar by providing the required information (i.e. Aadhaar Number, Gender, DOB, Name on Aadhaar).
  8. Verify Mobile using SMS-based OTP Authentication.
  9. Verify Email using email-based OTP Authentication.
  10. Enter Your bank account detail (ie. IFSC Code, Account Number).
  11. Enter Your Residential/Domicile Details (i.e. residential Cert Number, Issued Date, Issued by).
  12. Click on Register Button.

Please Note: Before Clicking on Register Button, make sure you have validated your Aadhaar, Mobile, and Email.




Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Join telegram channelClick Here
Go To HomeClick Here

नोटः योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाईट Educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। तकनीकी सहायता के लिए मोबाईल नं० -9534547098, 8986294256 एवं ई-मेल- [email protected] पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।



1 thought on “Bihar MKUY Snatak 2023 बिहार स्नातक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आनलाइन फार्म, आवेदन शुरू, ऐसे करें 50 हजार हेतु आवेदन”

Leave a Comment