Bihar Rojgar Mela 2024 -राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

Bihar Rojgar Mela 2024 -राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार सरकार जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार देने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर रही हैं। जिसके लिए जिलों में रोजगार मेला लगाए जाएंगे,  रोजगार मेला 24 जून 2024 से शुरू किया जाएगा और 29 जून 2024 तक इसका अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है अलग-अलग तिथि पर अलग-अलग जिला में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जो व्यक्ति रोजगार मेला में आवेदन करना चाहते हैं अर्थात इस रोजगार मेला में जाना चाहते हैं, वे सभी को एन.सी.एस. पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। एन.सी.एस. पोर्टल का लिंक दे दूंगा वहां से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रोजगार मेला संबंधित महत्वूर्ण तिथियाँ

  • रोजगार मेला लगाए जाने की तिथिः 26 जून 2024
  • रोजगार मेला लगाए जाने की आखरी तिथिः 29 जून 2024

Bihar Rojgar Mela 2024 रोजगार मेला लगाए जाने का समय

  • समयः पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक

Bihar Rojgar Mela 2024 रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण निर्दश

  • भाग लेने वाले अभ्यर्थी को N.C.S Portal:-www.ncs.gov.in पर निबंधन कराना आवश्यक होगा।
  • आयोजन स्थल पर भी निबंधन की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
  • भाग लेने वाले नियोजकों को NCS Portal:-www.ncs.gov.in पर निबंधित होना आवश्यक होगा।
  • विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित जिला के नियोजनालय कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Bihar Rojgar Mela 2024 -राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

रोजगार मेला कहाँ किस तिथि को लगाए जाएंगें?

क्र.सं.जिला का नामनियोजन मेला की तिथिस्तरअवधिआयोजन स्थलमोबाईल नं0
01.भभुआ24-06-2024जिला स्तरीयएक दिवसीयजगजीवन स्टेडियम, मोहनियां (कैमूर)7828980180
02.रोहतास26-06-2024जिला स्तरीयएक दिवसीयफजलगंज स्टोडियम, सासाराम9670100688
03.बक्सर27-06-2024जिला स्तरीयएक दिवसीयसंयुक्त श्रम भवन, आई.टी.आई. परिसर, चरित्रवन, बक्सर8330930974, 9661920182
04.भोजपुर28-06-2024जिला स्तरीयएक दिवसीयकृषि भवन ग्राउंड, ब्लाँक रोड, आरा।9472161781
05.औरंगाबाद29-06-2024जिला स्तरीयएक दिवसीयअनुग्रह इंटर विधालय (स्कुल गेट) मैदान, औरंगाबाद।7079794833. 9102795980

आवश्यक दस्तावेज Bihar Rojgar Mela 2024

  • Aadhar Card
  • Pan Card/Voter Id Card
  • Photo 
  • Signature
  • Matric Certificate/Marksheet
  • Intermediate Certificate/Marksheet
  • Graduation Certificate/Marksheet (If Available)
  • Post Graduation Certificate/Marksheet (If Available)
  • P.HD Certificate (If Available)
  • Cast Certificate
  • Niwash Praman Patra
  • Income Certificate
  • Technical Qualification (Such As: ITI, Computer, Diploma Etc.)

Important Link

ICG Navik Recruitment 2024 इंडियन कोस्ट गार्ड में नविक एवं यंत्रिक पदों के लिए 12वीं पास करें आवेदन।

Bihar Vikashmitra Recruitment 2024: विकास मित्र के रिक्त पदों पर आवेदन मांगी गई हैं

Bihar: हर खेत तक सिंचाई का पानी आनलाईन आवेदन 2024

BPSC Assistant Professor Vacancy 2024 बिहार के चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top