बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024
बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024: बिहार समाज कल्याण विभाग, निदेशक द्वारा सह-उपाध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण समिति विभाग में Educator, Music Teacher, Yoga Trainer, Cook, एंड Watchmen के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में कुल 05 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। जिसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त 2024 है। भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थीयों को जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। उक्त सूचना state.bihar.gov.in/prdbihar पर भी देखी जा सकती है।
Table of Contents
मानदेय आधारित उपरोक्त सभी पद संविदा आधारित अस्थायी पद होंगे जिन्हें आवश्यकतानुसार संतोषजनक कार्य अथवा विभागीय निदेश के आलोक में विस्तारित किया जा सकेगा । चयन प्रकिया-पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं वांछित न्यूनतम अनुभव रखने वाले योग्य उम्मीदवार को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने हेतु सूचना संबंधित अभ्यर्थी को उनके आवेदन में उल्लेखित Email ID पर दी जाएगी।
बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024
Important Date
- Apply Start Date on Alrady Star
- The Last Date of Apply Offline Form: 27 August 2024
- Date of Interview: Notify Soon
Application Fee
उम्मीदवारों को रुपये का भुगतान करना आवश्यक नहीं है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 00/- रुपये होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PwD) और पूर्व सैनिक (ESM) को और आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बिहार समाज कल्याण विभाग भर्ती 2024 Age Limit
- Minimum Age: 18 Years.
- Maximum Age: 45 Years.
- Age Relaxation: As per Rules. Read the official full notification for more details.
Education Qualification
Educator (Per Time): 10+2 with a Diploma in elementary education (D.El.Ed.) or Bachelor’s in any discipline from a recognized University.
Art & Craft- cum-Music Teacher (Part-Time): 10+2 with a Senior Diploma in Art & Craft/Music from a recognized University.
P.T Instructor- cum Yoga Trainer (Part-Time): 10+2 and Diploma/ Degree in Physical Education from a recognized university.
Cook: A person with functional literacy.
Helper-cum- Night Watchmen: A person with functional literacy.
Read the official full notification for more details.
Vacancy Details
Name of the Posts | Total Posts | Pay Scale (Salary) |
Educator | 01 (UR) | Rs. 10000/- Per Month |
Art & Craft- cum-Music Teacher | 01 (UR) | Rs. 10000/- Per Month |
P.T Instructor- cum Yoga Trainer | 01 (UR) | Rs. 10000/- Per Month |
Cook | 01 (UR) | Rs. 9930/- Per Month |
Helper-cum- Night Watchmen | 01 (UR) | Rs. 7944/- Per Month |
Selection Process
चयन प्रकिया- पदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं वांछित न्यूनतम अनुभव रखने वाले योग्य उम्मीदवार को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने हेतु सूचना संबंधित अभ्यर्थी को उनके आवेदन में उल्लेखित Emai ID पर दी जाएगी। इस कार्यालय द्वारा किसी भी अभ्यर्थी से डाक द्वारा किसी भी तरह का पत्राचार नहीं किया जाएगा।
साक्षात्कार / कॉउन्सेलिंग में भाग लेने वाले किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी तरह का भत्ता देय नहीं है। मानदेय के आधार पर चयनित कर्मी ना तो सरकारी सेवक माने जायेंगे और ना ही सरकारी सेवकों को अनुमान्य किसी सुविधा के हकदार माने जायेंगे। मानदेय के आधार पर चयनित हुए कर्मियों द्वारा सरकारी सेवा के नियमितीकरण का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
बाल संरक्षण समिति विभाग Important Instruction
- इक्छुक अभ्यर्थी दिनांक-27-08-2024 तक आयोग द्वारा मांगे गए अपना शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र एवं मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति के साथ संलग्न करते हुए ई-मेल recruitmentccipatna@gmail-com पर समर्पित (भेजेंगे ) करेंगें ।
- प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने की स्थिति में आवेदन को प्रथम दृष्टया निरस्त कर दिया जायेगा। उपरोक्त समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें ।
- एक से अधिक पदों के लिए अलग-अलग आवेदन मान्य होगा ।
- भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे ।
- नियोजन के समय उपलब्ध करायी सूचनाओं के गलत पाये जाने की स्थिति में नियोजन समाप्त करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी ।
- उक्त सूचना state.bihar.gov.in/prdbihar पर भी देखी जा सकती है।
How to Apply Form बिहार समाज कल्याण विभाग
आवेदन प्रक्रिया : इक्छुक अभ्यर्थी दिनांक-27-08-2024 तक आयोग द्वारा मांगे गए अपना शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र एवं मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की छायाप्रति के साथ संलग्न करते हुए ई-मेल recruitmentccipatna@gmail-com पर समर्पित (भेजेंगे ) करेंगें एवं हार्ड कॉपी निबंधित डाक द्वारा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई पटना, विकास भवन, द्वितीय तल, गाँधी मैदान, पटना-800001 के पता पर भेज सकते है।
आवेदन का पता :
सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई पटना, विकास भवन, द्वितीय तल, गाँधी मैदान, पटना-800001
Bihar Department Recruitment 2024 Important Link
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Go to Home | Click Here |
Our Telegram Channel | Click Here |
Read Also:
- Bihar Board 12th Scholarship Payment List 2024 Check Payment Status
- Northern Railway Recruitment 2024 Online Form
- HSSC Constable Vacancy 2024 Notification Out
- RRB Para-Medical Vacancy 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत पैरा-मेडिकल के पदों पर बंफर भर्ती
- Bihar Board Examination 2025 बिहार बोर्ड इंटर व मैटिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का अंतिम मौक़ा
- NPCIL Operator Recruitment 2024 Online Form
- बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 दंत चिकित्सकों की 45 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बहाली
- ESIC Mumbai Medical Officer Vacancy 2024
- IB Local Bank Officers Recruitment 2024
- RBI Officers Vacancy 2024 Online Form
- SSC CGL Recruitment 2024 Online Form Notification Out, Correction Window Open
Hame bhi ye job karna h lekin ye kaha se bhara jayega or kaese