Bihar udami yojana list 2022, Selection List, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन सुची जारी किया गया – अपना नाम चेक करें

Bihar udami yojana list 2022 Selection List, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन सुची जारी किया गया – अपना नाम चेक करें

 बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 का कल 03 जनवरी 2023 को चयन सुची जारी कर दिया गया हैं। इस लिस्ट में जिन आवेदकों का नाम होगा, उन्हें बिहार सरकार के द्वारा बिजेनस करने के लिए 5 लाख तक का अनुदान देगी। जो अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन किए थे वे चयन सुची में अपना नाम देख सकते हैं। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिएअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। Bihar udami yojana list 2022 Selection List इस योजना के तहत लाभ के लिए युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वालो उद्यमीयों बिहार सरकार द्वारा तीन किस्तों में राशि दी जाती है, जिन्हें उद्दमीयों को 84 किस्तों में बिहार सरकार को वापस करनी पड़ती है।




कैटेगरी A (सभी ट्रेड – 5000) चयनित लाभार्थियो की सूची मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की वेब साइट पर अपलोड कर दी गयी है। केटेगरी B की सूची आज अपलोड कर दी जाएगी ( 2000). केटेगरी C (BIADA) में सभी आवेदकों का चयन हो गया है चूँकि आवेदकों की संख्या 1000 से कम है।

Bihar udami yojana list 2022, Selection List, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन सुची जारी किया गया - अपना नाम चेक करें

उद्यमी विभाग बिहार सरकार
Post Date03 January 2023
Title of the PostBihar udami yojana list 2022
Yojana NameBihar Mukhyamantri Udami Yojana
देय याग्य राशिअधिकतम 10 लाख
अनुदान प्रतिशत50 प्रतिशत
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Go To HomeClick Here




इस योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

  • लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हों
  • अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाती/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/यूवा के अंतर्गत हो।
  • कम-से-कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई, पाँलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उतीर्ण हों।
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बिच हों।
  • प्रोप्राइटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता (Current Account) या फर्म के नाम से चालू खता (Current Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेग।
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है।
  • प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) हो।




प्रमुख बिंदु (Important Point For Bihar Udami Yojana)

सम्बंधित प्रक्षेत्र के युवा युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपया 5,00,000 (पाँच लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे ७ वर्षों (८४ समान क़िस्तों) में अदा करना है।

स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5,00,000 (पांच लाख) विशेष प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुदान/सब्सिडी देय होगा।

चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रूपया २५,००० की व्यवस्था।

इस योजना के अंतर्गत केवल नये उद्योंगों के स्थापना के लिए लाभ देय होगा I इन इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन निति 2016 का लाभ भी देय होगा।




महत्वपूर्ण दस्तावेद (Important Documents)

  • स्थाई निवास प्रमाण-पत्र (Residence Certificate)
  • मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
  • जाती प्रमाण-पत्र (Cast Certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
  • बैंक स्टेटमेंट(जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो)
  • रद्द किया गया चेक (Cancel Check)

नोट :- 1. स्वीकृत राशि अधिकतम दो किस्तों में भुगतान किया जायेगा I 2. योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा I

विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर Tel:+9118003456214 पर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे पूर्वाह्न 5 बजे अपराह्न तक संपर्क किया जा सकता है अथवा संबंधित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से संपर्क किया जा सकता हैं।




Download Selection List

EBC: A- Category NewClick Here
Yuva -A Category NewClick Here
EBC-B Category NewClick Here
SC/CT -B Category NewClick Here
Mahila -B Category NewClick Here
Yuva -B Category NewClick Here
Mahila -A Category NewClick Here
SC/ST -A Category NewClick Here
Official Website NewClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Go To HomeClick Here

सभी कैटेगरी आवेदक का चयन सूची जारी कर दिया गया हैं, उपर दिए गए लिंक से आप सभी का चयन सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website is only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.



2 thoughts on “Bihar udami yojana list 2022, Selection List, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चयन सुची जारी किया गया – अपना नाम चेक करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top