BR Ambedkar University PG Admission Online Form 2023

BR Ambedkar University PG Admission Online 2023: भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में पीजी (M.A, M.Sc. & M.Com) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं। इस लेख की मदद से बताया जाएगा कि ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा और कब तक होगा एवं आवेदन करने के लिए आपको कितना आवेदन शुल्क देना होगा एवं यह भी बताया जाएगा कि आवेदन करते समय आपको कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे अंत में बताया जाएगा की ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे। आपको नीचे लिंक देखने को मिल जाएगा, तो आइए देखते हैं और जानते हैं कि ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे।

BR Ambedkar University PG Admission Online Form 2023

महत्वपूर्ण तिथियाँ BR Ambedkar University PG Admission Online 2023

  • आनलाईन आवेदन करने की तिथीः मई 2023
  • आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 10 जून 2023
  • आनलाईन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 10 जून 2023

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा आपको बैंक या ऑफलाइन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन माध्यम से जैसे कि डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यूपीआई नेट बैंकिंग इत्यादि तरीकों से आप ऑनलाइन पेमेंट जमा कर सकते हैं।

पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन तो आवेदन लिया जा रहा है किंतु ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको तीन कॉलेजों का ही चयन करना है जो आपको कॉलेज पसंद है उस कॉलेज को ज्यादा से ज्यादा 3 कॉलेजों का चयन करें जिसमें अपना नामांकन लेना चाहता हूं आप केवल एक विषय के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।

पीजी में नामांकन के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे आइए जान लेंः-

  • स्नातक का अंकपत्र (Marksheet)
  • महाविधालय परित्याग प्रमाण पत्र (College Living Certificate)
  • स्नातक का पंजीयन प्रमाण पत्र (Graduation Registration Certificate)
  • स्मातक तृतीय प्रवेश पत्र (Graduation 3rd Year Admit Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • फोटो (Photo)
  • ईमेल आईडी (Email Id)
  • मोबाईल नंबर (Mobile Number)

Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
Go to HomeClick Here
Join Telegram ChannelClick here

Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on https://bharatresult.net/ has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.

Leave a Comment