Jee Main Session 1 Exam City Info Slip 2024

Jee Main Session 1 Exam City Info Slip 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 के बीई, बीटेक पेपर-1 देने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी जारी कर दिया है। इस बार बिहार में जेईई मेन 10 शहरों में होगा।

वेबसाइट jeemain. nta. ac. in से परीक्षार्थी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा के तीन दिन पहले जारी होगा। जेईई मेन जनवरी सत्र में बीई-बीटेक में नामांकन के लिए परीक्षा 27 जनवरी से शुरू होगी। 24 जनवरी को सिर्फबीआर्क व बी प्लानिंग की परीक्षा होगी। जेईई मेन बीई-बीटेक के लिए परीक्षाएं 27, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी तक होगी। परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर तीन से छह बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा




इन शहरों में परीक्षा केंद्र

पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, औरंगाबाद, आरा, भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और रोहतास में केंद्र बनेंगे। झारखंड के पांच शहर बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, रांची जमशेदपुर समेत पूरे देश में 300 शहरों में परीक्षा होगी।

आधे घंटे पूर्व प्रवेश पर रोक

केन्द्र का मुख्य गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 830 बजे तक प्रवेश मिलेगा।

Jee Main Session 1 Exam City Info Slip 2024

Important Links

Jee Main Session 1 Exam City Info Slip 2024

Leave a Comment