National Cyber Security Cell नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेल ने पुलिस थानों को दिया अधिकार थाने में शिकायत कीजिए

National Cyber Security Cell: किसी ने आपका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया तो थाने में शिकायत कीजिए, बंद होगा. अगर किसी साइबर अपराधी ने आपके फेसबुक का फर्जी अकाउंट बना लिया है। फर्जी अकाउंट बनाकर आपके फ्रेंड लिस्ट के लोगों से पैसा मांग रहा है या अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है तो थाना में आवेदन दें। थाना स्तर पर कार्रवाई होगी। पटना में साइबर थाने ने इसपर कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य थानों में केस दर्ज होने पर वहां की पुलिस साइबर सेल या साइबर थाना की मदद ले रही है। थाना स्तर पर ही उस फर्जी अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही शातिर पर कार्रवाई भी होगी।

National Cyber Security Cell नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेल ने पुलिस थानों को दिया अधिकार थाने में शिकायत कीजिए

साइबर क्राइम क्या है

बता दें की सामान्य तौर पर अपराध को राष्ट्र के कानून के माध्यम से गैरकानूनी घोषित किए गए किसी भी कार्य के रूप में समझा जा सकता है। जब ऐसा कोई गैरकानूनी कार्य कंप्यूटर या संचार उपकरण या सुविधा के रूप में कंप्यूटर नेटवर्क जैसे तकनीकी प्लेटफार्मों के माध्यम से किया जाता है, तो इसे साइबर अपराध कहा जाता है। साइबर अपराधों के उदाहरणों में जैसे – बाल अश्लीलता, वित्तीय धोखाधड़ी, साइबर पीछा करना, धमकाना, पहचान की चोरी आदि शामिल हैं। फेसबुक की अनुमति पर नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेल ने थानों को यह अधिकार दिया है। साइबर अपराध सेल साइबर शिकायतें दर्ज करने और पीड़ितों के समाधान के लिए एक मंच प्रदान करता है।

National Cyber Security Cell

पहले एसपी स्तर के अधिकारियों को था अधिकार

पहले यह अधिकार केवल एसपी स्तर के अधिकारी को था। पुलिस अपने ब्राउजर पर जाकर facebook.com/record पर क्लिक करेगी। फेसबुक पुलिस से सरकारी ई-मेल मांगेगा। सभी थानों का अपना-अपना सरकारी ईमेल है। सरकारी ई-मेल का एड्रेस डालते ही उसपर लिंक आ जाएगा। लिंक क्लिक करते ही पुलिस को फर्जी अकाउंट का लिंक, कब से कब तक का रिकार्ड चाहिए, यह डिटेल देना होगा। पुलिस की रिपोर्ट के बाद फर्जी अकाउंट बंद हो जाएगा।


पुलिस शातिर का पूरा डिटेल निकाल लेगी

साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार ने बताया कि कोई पीड़ित थाने या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत करता है तो पुलिस अपने थाने के सरकारी ई-मेल से रिपोर्ट कर साइबर अपराधी का पूरा डिटेल भी पता कर लेगी।

National Cyber Security Cell नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेल ने पुलिस थानों को दिया अधिकार थाने में शिकायत कीजिए

शिकायत के लिए जरूरी
  • आवेदन के साथ फर्जी अकाउंट का लिंक।
  • • फर्जी अकाउंट के स्क्रीन शॉट की‌ कॉपी

Important Link
Cyber Crime Reporting PortalRegister Now
Official WebsiteMain Link
Join Telegram ChannelJoin Now

Leave a Comment