NEET 2024 री-नीट परीक्षा 23 जून को , 30 जून तक नया रिजल्ट आएगा।

NEET 2024 री-नीट परीक्षा 23 जून को , 30 जून तक नया रिजल्ट आएगा।

NEET 2024 : नीट-2024 के रिजल्ट में परीक्षा के दौरान खराब हुए समय के बदले 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस अंक वापस ले लिए गए हैं। इन छात्रों को अब या तो दोबारा नीट देनी होगी या 5 मई की परीक्षा के आधार पर बिना ग्रेस अंक के ही मिले अंकों से संतोष करना होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब 23 जून (रविवार) को देश के छह केंद्रों पर 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा का मौका देगी। इनके नतीजे 30 जून तक घोषित होंगे ताकि सभी चयनित छात्र 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें।

NEET 2024 री-नीट परीक्षा 23 जून को , 30 जून तक नया रिजल्ट आएगा।

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनटीए ने यह जानकारी दी। जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ गुरुवार को नीट परीक्षा को लेकर तीन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। पीठ ने ग्रेस अंक पर आपत्ति उठाने वाली एक याचिका का निपटारा कर दिया। हालांकि कोर्ट ने पेपर लीक के मुद्दे को कायम रखा है।


NEET 2024

Important Exam Date

समय खराब होने पर मिले ग्रेस अंक रद्द, 1563 छात्र 23 को फिर परीक्षा देंगे. 23 जून को री-नीट, 30 जून तक नतीजे, 6 जुलाई सें काउंसलिंग शुरू होंगी. जो छात्र दोबारा परीक्षा नहीं देंगे, उनके ग्रेस अंक हटेंगे, नया रिजल्ट आएगा

  • Re-Exma Date: 23 June 2024
  • Result Decleared: 30 June 2024
  • Starts Date of Counselling: 06 July 2024

सुप्रीम कोर्ट में नीट-2024 पेपर लीक फैसले 

इस वर्ष 23,33,297 छात्रों नीट परीक्षा दी थी और ने 13,16,268 छात्र क्वालिफाई हुए थे। अब इनमें से 790 छात्र कम हो जाएंगे क्योंकि ग्रेस अंक मिलने के चलते 1563 छात्रों में से 790 छात्र क्वालिफाई हो गए थे। फिजिक्स के एक सवाल में दो सही विकल्प के चलते जिन 44 छात्रों के अंक 715 से 720 हो गए थे, उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी है।

13,373 छात्रों ने चुनौती दी थी, उन्हें 5 ग्रेस अंक मिले थे। इन्हें मिले ग्रेस अंक बरकरार रहेंगे। देशभर के केवल छह केंद्रों-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा व बलौदा, गुजरात के सूरत, चंडीगढ़, मेघालय और हरियाणा (झज्जर) के एक-एक सेंटर पर परीक्षा दे चुके 1563 छात्रों को ही 23 जून को फिर से मौका मिलेगा।


सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला: नीट-2024 पेपर लीक पर सुनवाई रहेगी जारी 

कोर्ट ने पेपर लीक के मामले में एनटीए को जवाब दायर करने को कहा है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। समय खराब होने पर मिले ग्रेस अंक रद्द किये जायेंगे, नीट के 1563 छात्र – छात्राओं को फिर से 23 जून को देना होगा परीक्षा।देशभर के केवल छह केंद्रों-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा व बलौदा, गुजरात के सूरत, चंडीगढ़, मेघालय और हरियाणा (झज्जर) के एक-एक सेंटर पर परीक्षा दे चुके 1563 छात्रों को ही 23 जून को फिर से मौका मिलेगा।


नीट-2024 पेपर लीक कोर्ट रूम लाइव

याचीवरिष्ठ वकील जेसाई दीपक (अलख पांडेय के वकील): हमारी चिंता नीट का रिजल्ट आने से पहले और बाद के घटनाक्रम को लेकर है। कुछ छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रेस अंक दिए। कनु अग्रवाल (केंद्र व एनटीए की ओर से) जांच कमेटी ने ग्रेस अंक पाने वाले सभी 1563 छात्रों का स्कोर कार्ड रद्द करने की सिफारिश की है। इनकी दोबारा परीक्षा होगी।

जस्टिस विक्रमनाथः कोई छात्र दोबारा परीक्षा न देना चाहे तो ? परिणाम घोषित होने के बाद बहुत से छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी होगी। केंद्र सरकार जो परीक्षा नहीं देना चाहते। उनके वास्तविक अंकों के आधार पर परिणाम

दोबारा घोषित किया जाएगा। जस्टिस मेहता: आप नियमों के विपरीत बात कर रहे हैं। ऐसे ही 1563 छात्रों का रिजल्ट रद्द नहीं कर सकते। भले ही उन्हें दोबारा परीक्षा का मौका दे रहे हैं, मगर आपको नियम 1 को फिर से ड्राफ्ट करना होगा। दोबारा परीक्षा से तो भानुमति का पिटारा खुल जाएगा। जिन्हें ग्रेस अंक मिले, वे भी निर्णय को चुनौती देते हुए अदालत पहुंचने लगेंगे। जिन छात्रों के कम अंक आए हैं, वे भी कहेंगे कि उनकी भी दोबारा परीक्षा ली जाए।


नीट-2024

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को पद संभालते हुए कहा, एनटीए ने सभी केंद्रों पर जांच कराई है, कहीं भी पेपर लीक का सबूत नहीं मिला। एनटीए प्रतियोगी परीक्षा कराने वाली प्रतिष्ठित संस्था है। यह तीन बड़ी परीक्षाएं नीट, जेईई और सीयूईटी आयोजित करती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट की जांच की मांग दोहराई। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र व कोचिंग का गठजोड़ बन गया है, जहां ‘पैसे दो, पेपर पाओ’ का खेल खेला जा रहा है।

Important Link
Official Website Click Here
Go to Home Click Here
Join Telegram Channel Join Now

NEET 2024 री-नीट परीक्षा 23 जून को , 30 जून तक नया रिजल्ट आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top